रायगढ़: होलिका दहन के पहले शहर में पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया. साथ ही फ्लैग मार्च के जरिए हुड़दंगियों को शालीनता से होली मनाने का संदेश दिया गया.
होली त्योहार के मद्देनजर होलिका दहन के पहले सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम रायगढ़ से एडिशनल एसपी के नेतृत्व में जिला पुलिस बल और 6वीं बटालियन और नगर सेना का रिजर्व बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया. साथ ही लोगों को आश्वस्त किया गया कि वे बेखौफ होकर होली का जश्न मनाएं. वहीं एडिशनल एसपी ने बताया कि 'होली के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी से निपटने के लिए जिला पुलिस तैयार है, इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं'.
इन जगहों पर किया गया फ्लैगमार्च
फ्लैगमार्च को पुलिस कंट्रोल रूम से निकलकर टीवी टावर रोड, पहाड़ मंदिर, बोइरदादर, बेलादुला, जमुना चौक से होते कबीर चौक, कांशी नगर चौक , छातामुड़ा चौक,मिट्ठूमुड़ा, सावित्री नगर. विश्वाशगढ चौक से वापस शनि मंदिर चौक, सारंगढ़ चौक, सुभाष चौक, स्टेशन चौक घड़ी चौक से होते कोतरा रोड से वापस घड़ी चौक, कोतवाली होते गांजा चौक,चांदनी चौक, केवड़ाबाड़ी,ढिमरापुर बड़े रामपुर सर्किट हाउस होते वापस कंट्रोल रूम में समाप्त हुआ.