रायगढ: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है. बता दें कि 3 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने जिला पंचायत कार्यालय मार्ग को सील कर दिया है. इनमें से 2 मजदूर मुंबई से राजनांदगांव आए थे. दोनों बस के जरिए रायगढ़ पहुंचे थे. इन मजदूरों को छात्रावास में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहराया गया था. दोनों मजदूर जिले के धरमजयगढ़ ब्लॉक से हैं. 3 मजदूरों के पॉजिटिव आने के बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 5 हो गई है. 2 मजदूर लैलुंगा में पॉजिटिव पाए गए थे.
बता दें जिले में बुधवार को फिर 2 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सनसनी फैल गई है. शहर के बीच जिला पंचायत कार्यालय के ठीक सामने बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में महाराष्ट्र के मुंबई से आए धरमजयगढ़ के 2 मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों की रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव पाई गई है. क्वॉरेंटाइन सेंटर के अन्य मजदूरों की मेडिकल जांच करके सैंपल कलेक्शन भी किए जा रहे हैं. जिले में अब तक लगभग 250 सैंपल के रिपोर्ट आनी बाकी है.
पढ़ें: गरियाबंद में 20 लाख के हीरे की तस्करी, 2 तस्कर गिरफ्तार
मामले सामने आने के बाद से छात्रावास के आसपास वाले क्षेत्र के 200 मीटर के दायरे में कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. वहां से आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है. दोनों मजदूरों को रायगढ़ के महिला छात्रावास में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में 2 दिन पहले ही लाया गया था. ब्लड सैंपल जांच के लिए मेडिकल कॉलेज में बने लैब को भेजा गया था. जहां बुधवार को दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अमला अलर्ट है.