रायगढ़ : लैलूंगा धान खरीदी केंद्र में पर्याप्त बारदाने उपलब्ध न होने की वजह से धान खरीदी नहीं हो सकी. नाराज किसानों ने धान मंडी के सामने ही चक्काजाम कर दिया.
किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. दरअसल, छत्तीसगढ़ में गुरुवार को धान खरीदी का अंतिम दिन था. इस वजह से यहां धान खरीदी में हो रही दिक्कतों से किसान परेशान थे.
तहसीलदार ने शांत कराया मामला
प्रदर्शन की सूचना मिलने के बाद फूड इंस्पेक्टर और तहसीलदार प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे. तहसीलदार के बारदाना उपलब्ध कराने और धान खरीदी के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ. वहीं आवक पर्ची मिलने के बाद किसानों ने प्रदर्शन खत्म किया.