रायगढ़ : नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और NRC के विरोध में संविधान बचाओ मंच रायगढ़ के द्वारा रामलीला मैदान से संविधान बचाओ रैली निकाली गई.
ये रैली शहर के चौक-चौराहों से गुजरते हुए चक्रधर नगर चौकी स्थित अंबेडकर प्रतिमा तक पहुंची, जहां से मंच के सदस्यों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय जाकर कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.
हजारों की संख्या में लोगों ने सड़क पर उतरकर नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर का विरोध किया.
संविधान बचाओ मंच के लोगों का कहना है कि, 'केंद्र सरकार ने लोगों को बांटने के उद्देश्य से ये कानून बनाया है, जिसका हम विरोध करेंगे और सरकार को कानून वापस लेना पड़ेगा'.