रायगढ़: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर 21 दिसंबर को मतदान संपन्न हो गया है. इसी क्रम में 24 दिसंबर यानि कल मतगणना होना है, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. साथ ही मॉनिटरिंग के लिए CCTV कैमरे लगाए गए हैं. इस बार जिले के 9 निकायों में 70 फीसदी वोट हुए हैं.
बीते शनिवार को रायगढ़ के 9 निकायों में चुनाव संपन्न हुआ है, इसमें रायगढ़ नगर निगम, खरसिया नगर पालिका, धरमजयगढ़ नगर पंचायत, घरघोड़ा नगरपंचायत, लैलूंगा नगरपंचायत, पुसौर नगर पंचायत, सरिया नगर पंचायत, बरमकेला नगरपंचायत, किरोड़ी नगर पंचायत शामिल हैं. इन निकायों में हुए चुनाव की मतगणना मंगलवार को केआईटी कॉलेज परिसर में होने वाला है.
मॉनिटरिंग के लिए लगाये गए CCTV
बता दें, मतगणना की तैयारी को लेकर जिला कलेक्टर का कहना है कि तैयारियां पूरी कर ली गई है. मॉनिटरिंग के लिए CCTV कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही जो प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ रात में रुक कर सुरक्षा देखना चाहते हैं. उनके भी रुकने की व्यवस्था किया गया है. रायगढ़ नगर निगम के मतों की गिनती के आईटी ग्राउंड में होगी जबकि अन्य नगर पंचायतों की मतगणना के लिए नगर पंचायत मुख्यालय में व्यवस्था की गई है.