कोरिया : छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का महापर्व शुरू हो गया है. इसी सिलसिले में कोरिया जिले में भी धान खरीदी की शुरुआत हुई. जिले में धान खरीदी के पहले दिन पहला केंद्र तरगवां में पहली महिला किसान कमला बाई को कलेक्टर ने फूल माला पहना मिठाई खिलाकर स्वागत किया. इसके बाद कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने पूजा अर्चना के बाद तौल कांटे में पुष्प चढ़ाकर धान तौल का शुभारंभ किया.
ऑनलाइन और ऑफलाइन टोकन की व्यवस्था : पहले दिन 21 समितियों में 53 टोकन से 1600 क्विंटल से अधिक होगी धान खरीदी हुई. इसे लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली थी. इस बार 100% ऑनलाइन और ऑफलाइन टोकन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. सरकार प्रति एकड़ 21 क्विटंल और 3100 रुपए सर्मथन मूल्य पर धान खरीद रही है. कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने बताया कि धान खरीदी केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं.
सभी धान खरीदी केंद्रों में नए और पुराने बारदाने पहुंचा दिए गए हैं, जिनमें नए बारदाने विपणन संघ ने दिए हैं. जबकि पुराने बारदाने राइस मिलर्स और पीडीएस दुकानों से प्राप्त कर केंद्रों पर भेजे गए हैं- चंदन त्रिपाठी, कलेक्टर
धान खरीदी केंद्रों में जरुरी सुविधाएं उपलब्ध : इसके साथ ही नमी मापक यंत्र, पीने के पानी और शौचालय जैसी सुविधाएं भी किसानों की सुविधा के लिए सुनिश्चित की गई हैं.पिछले वर्ष टोकन के लिए रात में लंबी कतारों की मीडिया में आई खबरों को ध्यान में रखते हुए, इस बार शासन ने 100% टोकन की सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से उपलब्ध कराई है.
आज से प्रदेश में धान खरीदी उत्सव, बिचौलियों को रोकने के लिए टीमें गठित
बालोद से धान खरीदी की शुरुआत, 27 लाख से ज्यादा किसानों का धान खरीदेगी सरकार
सरगुजा में धान तिहार से पहले धान के रकबे में फर्जीवाड़ा, दोबारा शुरू हुआ सत्यापन