धरमजयगढ़: नगर के साप्ताहिक बाजार में एक अज्ञात बुजुर्ग की लाश मिली है. लोगों का कहना है कि यह बुजुर्ग भिक्षु था और तेज गर्मी और भूख की वजह से शायद इसकी मृत्यु हो गई है. समाज सेवकों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिस पर पुलिस ने लावारिस लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया है.
सोमवार सुबह 10 बजे साप्ताहिक बाजार में लावारिस लाश मिली थी. यह जगह नगर पंचायत से मात्र 30 मीटर की दूरी पर है. बावजूद इसके नगर पंचायत के किसी अधिकारी कर्मचारी ने पुलिस को इसकी जानकारी तक नहीं दी और न ही कोई घटनास्थल पर शव शिनाख्ती के लिए पहुंचा. स्थानीय समाज सेवी और उनके सहयोगी नस्तर खान ने अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना पुलिस को दी.
नगर पंचायत के जिम्मेदारों का इस तरह का रवैया कई सवाल खड़े करता है. एक पुलिस वाले ने बताया कि जब अज्ञात व्यक्ति के अंतिम संस्कार के आर्थिक सहायता की राशी जानना चाही, तो नगर पंचायत के बाबू बेहद बेरूखी से जवाब देते हुए कहा कि यह उनकी जिम्मेदारी नहीं है और मामले से पल्ला झाड़ लिया.
जानकारों की मानें तो शासन द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र में किसी लावारिस की मौत होने पर उसकी अंतिम संस्कार के लिए करीब 20 हजार रुपए की आर्थिक मदद का प्रावधान होता है. जहां पुलिस ने इस मामले में संवेदनशीलता दिखाई वहीँ नगर पंचायत पूरी तरह बेपरवाह नजर आई.