कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसीलिए 'बेहतर भारत प्रोग्राम' के तहत लोकसभा चुनाव में भी बेहतर कार्य करने के लिए कहा है. इस प्रोग्राम में संगठन छात्रों के हित के मुद्दे उठाएगा और लोकसभा चुनाव में इस पर गहन अध्ययन करते हुए काम किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि जिस तरह विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सफलता मिली है, उसी तरह लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस भारी बहुमत से जीतेगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में पूरे देश में यह प्रोग्राम चलाया जा रहा है.
इस दौरान मंच पर धर्मजयगढ़ विधायक लालजीत राठिया, लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार, रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े और जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष जयंत ठेठवार, जिला एनएसयूआई अध्यक्ष आदि मौजूद रहे.