रायगढ़: कोरोना वायरस का कहर पूरे विश्व में देखने को मिल रहा है. इससे बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के पहले और दूसरे चरण में पुलिस प्रशासन ने इसका कड़ाई से पालन करवाया. वहीं तीसरे चरण में लोगों को कुछ राहत दी गई.
इन्हीं राहतों में शराब दुकानों को खोलने की भी छूट मिली. राज्य के अलग-अलग जिलों से कई तस्वीरें सामने आईं, जिनमें लोग सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन करते दिखें. शराब दुकान खुलते हीं मानों शराबियों का जमावड़ा लग गया. कई जगहों पर पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा.
बात करें रायगढ़ जिले की तो एक दिन में ही 1 करोड़ 25 लाख रुपए की शराब की बिक्री हो गई है. आम दिनों में यह बिक्री 60 से 70 लाख रुपये की रहती है.