रायगढ़ः लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में लगी है. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने रायगढ़ में मीडिया से बात करते हुए पूर्व की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. अग्रवाल ने जेसीसी(जे) नेता अमित जोगी के जन्म प्रमाण पत्र को लेकर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं.
जयसिंह अग्रवाल ने रमन सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, पूर्व की भाजपा सरकार ने राजकीय कोष पूरी तरह से खाली कर दिया था. जिसके कारण प्रदेश सरकार को बार-बार कर्ज लेना पड़ रहा है. उन्होंने गरीब आदिवासियों के लिए जमीन से संबंधित मामलों के निपटारे के लिए जल्द ही कदम उठाने की बात कही.
'अमित जोगी की जन्म प्रमाण पत्र फर्जी'
जेसीसी(जे) नेता अमित जोगी पर निशाना साधते हुए मंत्री ने कहा कि, सरकार की उपलब्धियों को फर्जी बताने वाले से प्रमाण पत्र लेने की आवश्यकता नहीं है. जिनके खुद के जन्म प्रमाण पत्र तीन अलग-अलग जगहों से फर्जी बना हो. वह कितनी सच्ची बात करेगा.
'जीतेंगे सभी लोकसभा सीट'
जयसिंह अग्रवाल ने प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा किया है. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव की तैयारियों और भूपेश सरकार के कार्यकाल पर चर्चा की. इस मौके पर रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक भी मौजूद रहे.