ETV Bharat / state

शराब पीकर ऑफिस पहुंचा कर्मचारी, कहा- मैं किसी से नहीं डरता! - Raigarh News

रायगढ़ जिले के सारंगढ़ में महिला एवं बाल विकास विभाग कोसिर परियोजना का एक कर्मचारी शराब की नशे में सोमवार को ऑफिस पहुंच गया. जिसकी सारी करतूत वीडियो में कैद हो गई. इस घटना के बाद कर्मचारी की शिकायत अधिकारियों से की गई है.

http://10.10.50.75:6060///finalout2/chhattisgarh-nle/finalout/26-October-2020/9318924_thumbanil_2x1_rai.jpg
कर्मचारी पर ड्यूटी के दौरान शराब पीने का आरोप
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 8:19 PM IST

Updated : Oct 26, 2020, 10:56 PM IST

रायगढ़: सारंगढ़ के महिला एवं बाल विकास विभाग में अंधेरगर्दी मची हुई है. विभाग के परियोजना दफ्तर के कर्मचारी पर ड्यूटी के दौरान शराब पीने का आरोप लगा है. आरोपी दफ्तर में शराब के नशे में ड्यूटी करता दिखा. यह घटना सोमवार की है. शराब के नशे में आरोपी कर्मचारी दफ्तर में ऐसी हरकत कर रहा था, जिससे दफ्तर की महिला कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

कर्मचारी पर ड्यूटी के दौरान शराब पीने का आरोप

शराब पीकर पहुंचे कर्मचारी की करतूत कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में कर्मचारी नशे में बात कर रहा है. कर्मचारी का कहना है कि वो कभी-कभी ऑफिस आता है, रोज नहीं आता. उन्होंने आगे कहा कि 2 पाव शराब पीकर आया हूं, जब आता हूं तो 2 पाव पी लेता हूं. उसमें क्या होता है. मेरा कोई अधिकारी कुछ नहीं बिगाड़ सकता, न मैं किसी से डरता हूं, जिला अधिकारी है वो अपने जगह पर है, मैं अपने जगह पर हूं दोनों तो सरकारी है.

Photo of Durgesh Hirwani
नशे में कर्मचारी

पढ़ें: त्योहार से पहले बढ़ी रायगढ़ की सुरक्षा, सरहदी इलाकों में पुलिस कर रही है सघन जांच

लगातार दफ्तर में शराब पीकर आने का आरोप

कर्मचारी का नाम दुर्गेश हिरवानी बताया जा रहा है. इससे पहले भी ये कर्मचारी इसी तरह से शराब के नशे में ऑफिस पहुंचता था, कई बार फोन के माध्यम से शिकायत के बावजूद सुधरने को ये तैयार नहीं है. इससे पहले भटगांव में रहते ये कर्मचारी कोसिर परियोजना में पदस्थ था. इससे पहले भी कर्मचारी की शराब के नशे में जमीन पर पड़े रहने की फोटो वायरल हो चुकी है.

जांच के बाद होगी कार्रवाई

इससे पहले कर्मचारी दुर्गेश हिरवानी बीते शुक्रवार को भी शराब के नशे में था, जिसकी लिखित शिकायत सारंगढ़ SDM नंदकुमार कुमार चौबे से की गई. SDM नंदकुमार कुमार चौबे ने इस संबंध में संज्ञान में लेते हुए जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.

रायगढ़: सारंगढ़ के महिला एवं बाल विकास विभाग में अंधेरगर्दी मची हुई है. विभाग के परियोजना दफ्तर के कर्मचारी पर ड्यूटी के दौरान शराब पीने का आरोप लगा है. आरोपी दफ्तर में शराब के नशे में ड्यूटी करता दिखा. यह घटना सोमवार की है. शराब के नशे में आरोपी कर्मचारी दफ्तर में ऐसी हरकत कर रहा था, जिससे दफ्तर की महिला कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

कर्मचारी पर ड्यूटी के दौरान शराब पीने का आरोप

शराब पीकर पहुंचे कर्मचारी की करतूत कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में कर्मचारी नशे में बात कर रहा है. कर्मचारी का कहना है कि वो कभी-कभी ऑफिस आता है, रोज नहीं आता. उन्होंने आगे कहा कि 2 पाव शराब पीकर आया हूं, जब आता हूं तो 2 पाव पी लेता हूं. उसमें क्या होता है. मेरा कोई अधिकारी कुछ नहीं बिगाड़ सकता, न मैं किसी से डरता हूं, जिला अधिकारी है वो अपने जगह पर है, मैं अपने जगह पर हूं दोनों तो सरकारी है.

Photo of Durgesh Hirwani
नशे में कर्मचारी

पढ़ें: त्योहार से पहले बढ़ी रायगढ़ की सुरक्षा, सरहदी इलाकों में पुलिस कर रही है सघन जांच

लगातार दफ्तर में शराब पीकर आने का आरोप

कर्मचारी का नाम दुर्गेश हिरवानी बताया जा रहा है. इससे पहले भी ये कर्मचारी इसी तरह से शराब के नशे में ऑफिस पहुंचता था, कई बार फोन के माध्यम से शिकायत के बावजूद सुधरने को ये तैयार नहीं है. इससे पहले भटगांव में रहते ये कर्मचारी कोसिर परियोजना में पदस्थ था. इससे पहले भी कर्मचारी की शराब के नशे में जमीन पर पड़े रहने की फोटो वायरल हो चुकी है.

जांच के बाद होगी कार्रवाई

इससे पहले कर्मचारी दुर्गेश हिरवानी बीते शुक्रवार को भी शराब के नशे में था, जिसकी लिखित शिकायत सारंगढ़ SDM नंदकुमार कुमार चौबे से की गई. SDM नंदकुमार कुमार चौबे ने इस संबंध में संज्ञान में लेते हुए जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.

Last Updated : Oct 26, 2020, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.