रायगढ़: धरमजयगढ़ के रतनपुर में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला है, जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. बताया जा रहा है कि यह मजदूर मुंबई से लौटा था और रतनपुर में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटाइन था.
मुंबई से आए युवक के कोरोना पॉजिटिव निकलने से रायगढ़ पुलिस अधीक्षक ने ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि बाहर से आए व्यक्ति की जानकारी जिला प्रशासन/ कोविड हेल्पलाइन 104 या पुलिस कंट्रोल रूम/डायल 112 पर अवश्य दें. साथ ही लोगों से अधीक्षक ने भीड़ जमा ना करने की अपील की है.
इससे पहले रायगढ़ जिले में 10 कोरोना पॉजिटव मिल चुके हैं, जो कि महाराष्ट्र से लौटे प्रवासी मजदूर हैं और सभी को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. 11वां मरीज भी महाराष्ट्र के मुंबई से लौटा था, जिसे क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वॉरेटाइन पर रखा गया था. फिलहाल प्रशासन अब युवक को जिला मुख्यालय में बने कोविड अस्पताल लाने की तैयारी कर रही है.
पढ़ें:तखतपुरः मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज, संख्या बढ़कर हुई 11
बता दें, छत्तीसगढ़ में सोमवार को 41 केस कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है. इनमें से सबसे ज्यादा मुंगेली जिले के हैं. कुल मरीजों की संख्या 292 और एक्टिव 225 है. वहीं एक दिन पहले रायपुर मेकाहारा में काम करने वाली स्टाफ नर्स कोरोना पॉजिटिव मिली है. नर्स की ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं है. उसके पति मंत्रालय में कार्यरत हैं. साथ ही 25 मई को ही छत्तीसगढ़ में 31 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई, जिसमें मुंगेली से 26, धमतरी से 2, राजनांदगांव ,बलरामपुर और बिलासपुर से 1-1,मरीज मिले हैं. वहीं तखतपुर में सोमवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मिला है, जो कि बाहरी राज्य से आया प्रवासी मजदूर है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना बहुत तेजी से अपने पैर पसार रहा है. हर दिन यहां कोरोना के नए एक्टिव केस मिल रहे है, जिससे छत्तीसगढ़ में बसे लोगों पर खंतरा मंडराने लगा है. यहां को लोग दहशत में जी रहे है.