ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा 13 को, रायगढ़ में बनाए गए 22 केंद्र - रायगढ़ में सीपीएससी प्री परीक्षा केंद्र

CPSC Pre Exam Centers in Raigarh : राज्य लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा 13 फरवरी को होगी. इसके लिए रायगढ़ में 22 केंद्र बनाए गए हैं.

CPSC Pre Exam Centers in Raigarh
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा 13 को
author img

By

Published : Feb 12, 2022, 7:53 PM IST

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर द्वारा राज्य लोक सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2021 रविवार 13 फरवरी को दो पालियों में आयोजित की जाएगी. प्रथम पाली प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी.

जिले में बनाए गए 22 केंद्र, 6177 परीक्षार्थी होंगे शामिल
लोक सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए जिले में 22 केन्द्र (CPSC Pre Exam Centers in Raigarh) बनाए गए हैं. इसमें 6177 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इनमें परीक्षा केन्द्र-1401 किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय चक्रधर नगर रायगढ़, 1402-किरोड़ीमल शासकीय पालीटेक्निक चक्रधर नगर रायगढ़, 1403-शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल चक्रधर नगर रायगढ़, 1404-गुरूदोण हायर सेकेण्डरी स्कूल टीवी टॉवर छोटे अतरमुडा रायगढ़, 1405-शासकीय नटवर हायर सेकेण्डरी स्कूल सिविल लाईन स्टेशन रोड रायगढ़, 1406-स्वामी बालकृष्ण पुरी लॉ-कालेज श्याम टाकीज के पास रायगढ़, 1407-शासकीय गल्र्स हायर सेकेण्डरी स्कूल पैलेस रोड रायगढ़, 1408-शासकीय हाईस्कूल चांदमारी सर्किट हाऊस के पास रायगढ़, 1409-सेंंट टेरेसा शालिनी कान्वेंट स्कूल बोईरदादर रायगढ़, 1410-शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल जूटमिल नियर कबीर चौक रायगढ़, 1411-केएमटी शासकीय गल्र्स कालेज रायगढ़, 1412-सेठ किरोड़ीमल आदर्श हायर सेकेण्डरी स्कूल बाल मंदिर रायगढ़, 1413-सेंट जेवियर स्कूल कैथोलिक आश्रम बोईरदादर रायगढ़, 1414-सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल लक्ष्मीपुर रायगढ़, 1415-कार्मेल गल्र्स हायर सेकेण्डरी स्कूल हिन्दी मीडियम रायगढ़, 1416-कार्मेल कान्वेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल लक्ष्मीपुर रायगढ़, 1417-ओपी जिंदल खरसिया रोड, जेएसपीएल रायगढ़, 1418-लोकमान्य तिलक हायर सेकेण्डरी स्कूल चक्रधर नगर रायगढ़, 1419 संस्कार पब्लिक स्कूल कबीर चौक ओडिसा रोड रायगढ़, 1420-जिंदल आदर्श ग्राम्य भारती हायर सेकेण्डरी स्कूल पुराना बिल्डिंग किरोड़ीमल नगर रायगढ़, 1421-जिंदल आदर्श ग्राम्य भारती हायर सेकेण्डरी स्कूल नया बिल्डिंग रायगढ़ एवं 1422-शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल किरोड़ीमल नगर रायगढ़ परीक्षा केन्द्र शामिल हैं.

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर द्वारा राज्य लोक सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2021 रविवार 13 फरवरी को दो पालियों में आयोजित की जाएगी. प्रथम पाली प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी.

जिले में बनाए गए 22 केंद्र, 6177 परीक्षार्थी होंगे शामिल
लोक सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए जिले में 22 केन्द्र (CPSC Pre Exam Centers in Raigarh) बनाए गए हैं. इसमें 6177 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इनमें परीक्षा केन्द्र-1401 किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय चक्रधर नगर रायगढ़, 1402-किरोड़ीमल शासकीय पालीटेक्निक चक्रधर नगर रायगढ़, 1403-शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल चक्रधर नगर रायगढ़, 1404-गुरूदोण हायर सेकेण्डरी स्कूल टीवी टॉवर छोटे अतरमुडा रायगढ़, 1405-शासकीय नटवर हायर सेकेण्डरी स्कूल सिविल लाईन स्टेशन रोड रायगढ़, 1406-स्वामी बालकृष्ण पुरी लॉ-कालेज श्याम टाकीज के पास रायगढ़, 1407-शासकीय गल्र्स हायर सेकेण्डरी स्कूल पैलेस रोड रायगढ़, 1408-शासकीय हाईस्कूल चांदमारी सर्किट हाऊस के पास रायगढ़, 1409-सेंंट टेरेसा शालिनी कान्वेंट स्कूल बोईरदादर रायगढ़, 1410-शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल जूटमिल नियर कबीर चौक रायगढ़, 1411-केएमटी शासकीय गल्र्स कालेज रायगढ़, 1412-सेठ किरोड़ीमल आदर्श हायर सेकेण्डरी स्कूल बाल मंदिर रायगढ़, 1413-सेंट जेवियर स्कूल कैथोलिक आश्रम बोईरदादर रायगढ़, 1414-सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल लक्ष्मीपुर रायगढ़, 1415-कार्मेल गल्र्स हायर सेकेण्डरी स्कूल हिन्दी मीडियम रायगढ़, 1416-कार्मेल कान्वेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल लक्ष्मीपुर रायगढ़, 1417-ओपी जिंदल खरसिया रोड, जेएसपीएल रायगढ़, 1418-लोकमान्य तिलक हायर सेकेण्डरी स्कूल चक्रधर नगर रायगढ़, 1419 संस्कार पब्लिक स्कूल कबीर चौक ओडिसा रोड रायगढ़, 1420-जिंदल आदर्श ग्राम्य भारती हायर सेकेण्डरी स्कूल पुराना बिल्डिंग किरोड़ीमल नगर रायगढ़, 1421-जिंदल आदर्श ग्राम्य भारती हायर सेकेण्डरी स्कूल नया बिल्डिंग रायगढ़ एवं 1422-शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल किरोड़ीमल नगर रायगढ़ परीक्षा केन्द्र शामिल हैं.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.