ETV Bharat / state

रायगढ़ लोकसभा सीट का हाल, ये समीकरण रहेंगे अहम

रायगढ़ लोकसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. इस सीट में रायगढ़ और जशपुर जिले की आठ विधानसभा सीट शामिल हैं.

रायगढ़ लोकसभा सीट का हाल
author img

By

Published : Apr 6, 2019, 5:15 PM IST

Updated : Apr 6, 2019, 5:33 PM IST

रायगढ़: जातिगत समीकरण का असर संसदीय क्षेत्र में पड़ने वाला है. यहां पैकरा कंवर आदिवासियों की संख्या राठिया कंवर आदिवासियों के मुकाबले लगभग दो गुना है. लालजीत राठिया कंवर समाज के हैं और धर्मजयगढ़ और खरसिया में ही इनकी बहुतायत है. पैंकरा कंवर आदिवासियों की संख्या पत्थलगांव, कुनकुरी, जशपुर नगर में ज्यादा है.

रायगढ़ लोकसभा सीट का हाल


गोमती साय को मिल सकता है फायदा
वर्तमान सांसद विष्णुदेव साय भी पैकरा कंवर आदिवासी हैं, जिसका फायदा उनको जशपुर जिले में मिलता था और कहीं न कहीं इसका लाभ गोमती को भी मिल सकता है. लोकसभा सीट क्रमांक दो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट है. रायगढ़ और जशपुर जिले की आठ विधानसभा इसमें शामिल हैं, जिसमें से पांच विधानसभा अनुसूचित जनजाति के लिए, एक अनुसूचित जाति के लिए और दो सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है.


पैकरा कंवर आदिवासियों की सख्यां है ज्यादा
जातिगत समीकरण की बात करें तो, संसदीय क्षेत्र में पैकरा कंवर आदिवासियों की संख्या राठिया कंवर आदिवासियों के मुकाबले करीब दो गुना है. लालजीत इसी राठिया कंवर समाज के हैं और धर्मजयगढ़ और खरसिया में ही इनकी बहुतायत है. पैंकरा कंवर आदिवासी पत्थलगांव, कुनकुरी, जशपुर नगर में ज्यादा संख्या में हैं.


ज्यादा विधायकों वाली पार्टी की होती है जीत
सांसद विष्णुदेव साय भी पैकरा कंवर आदिवासी हैं, जिसका फायदा उनको जशपुर जिले में मिलता था. कहीं ना कहीं इसका लाभ गोमती को भी मिलेगा. रायगढ़ लोकसभा के इतिहास को अगर देखें तो यहां की विधानसभाओं में जिस पार्टी के विधायक होते हैं, लोकसभा में भी परचम उसी का लहराता है. वर्तमान में रायगढ़ के आठों विधानसभा में कांग्रेस का परचम लहरा रहा है, ऐसे में भाजपा के लिए यह टेढ़ी खीर साबित हो सकती है.


17 लाख 27 हजार से ज्यादा वोटर डालेंगे वोट
आगामी लोकसभा चुनाव में रायगढ़ लोकसभा से 17 लाख 27 हजार तीन सौ 32 वोटर अपनी भागीदारी करेंगे. बता दें कि इस बार यहां एक लाख 10 हजार नए मतदाता जुड़े हैं. इस बार के लोकसभा चुनावों में 14 लोगों ने नामांकन दाखिल है. हमेशा से ही रायगढ़ लोकसभा सीट के लिए भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर रहती है. बीजेपी ने इस बार गोमती साय को मैदान में उतारा है, तो वहीं कांग्रेस ने धर्मजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया पर दांव लगाया है.


प्रत्याशियों के पास इतनी है संपत्ति
सभी प्रत्याशियों ने नामांकन के दौरान अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है, जिसमें से लालजीत सिंह राठिया के पास 54 लाख 65 हजार रुपए की संपत्ति है, जबकी उन पर 21 लाख रुपए का कर्ज है. वहीं गोमती साय के पास 3 लाख 41 हजार रुपए की संपत्ति है और कोई भी बकाया उनके ऊपर नहीं है.

रायगढ़: जातिगत समीकरण का असर संसदीय क्षेत्र में पड़ने वाला है. यहां पैकरा कंवर आदिवासियों की संख्या राठिया कंवर आदिवासियों के मुकाबले लगभग दो गुना है. लालजीत राठिया कंवर समाज के हैं और धर्मजयगढ़ और खरसिया में ही इनकी बहुतायत है. पैंकरा कंवर आदिवासियों की संख्या पत्थलगांव, कुनकुरी, जशपुर नगर में ज्यादा है.

रायगढ़ लोकसभा सीट का हाल


गोमती साय को मिल सकता है फायदा
वर्तमान सांसद विष्णुदेव साय भी पैकरा कंवर आदिवासी हैं, जिसका फायदा उनको जशपुर जिले में मिलता था और कहीं न कहीं इसका लाभ गोमती को भी मिल सकता है. लोकसभा सीट क्रमांक दो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट है. रायगढ़ और जशपुर जिले की आठ विधानसभा इसमें शामिल हैं, जिसमें से पांच विधानसभा अनुसूचित जनजाति के लिए, एक अनुसूचित जाति के लिए और दो सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है.


पैकरा कंवर आदिवासियों की सख्यां है ज्यादा
जातिगत समीकरण की बात करें तो, संसदीय क्षेत्र में पैकरा कंवर आदिवासियों की संख्या राठिया कंवर आदिवासियों के मुकाबले करीब दो गुना है. लालजीत इसी राठिया कंवर समाज के हैं और धर्मजयगढ़ और खरसिया में ही इनकी बहुतायत है. पैंकरा कंवर आदिवासी पत्थलगांव, कुनकुरी, जशपुर नगर में ज्यादा संख्या में हैं.


ज्यादा विधायकों वाली पार्टी की होती है जीत
सांसद विष्णुदेव साय भी पैकरा कंवर आदिवासी हैं, जिसका फायदा उनको जशपुर जिले में मिलता था. कहीं ना कहीं इसका लाभ गोमती को भी मिलेगा. रायगढ़ लोकसभा के इतिहास को अगर देखें तो यहां की विधानसभाओं में जिस पार्टी के विधायक होते हैं, लोकसभा में भी परचम उसी का लहराता है. वर्तमान में रायगढ़ के आठों विधानसभा में कांग्रेस का परचम लहरा रहा है, ऐसे में भाजपा के लिए यह टेढ़ी खीर साबित हो सकती है.


17 लाख 27 हजार से ज्यादा वोटर डालेंगे वोट
आगामी लोकसभा चुनाव में रायगढ़ लोकसभा से 17 लाख 27 हजार तीन सौ 32 वोटर अपनी भागीदारी करेंगे. बता दें कि इस बार यहां एक लाख 10 हजार नए मतदाता जुड़े हैं. इस बार के लोकसभा चुनावों में 14 लोगों ने नामांकन दाखिल है. हमेशा से ही रायगढ़ लोकसभा सीट के लिए भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर रहती है. बीजेपी ने इस बार गोमती साय को मैदान में उतारा है, तो वहीं कांग्रेस ने धर्मजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया पर दांव लगाया है.


प्रत्याशियों के पास इतनी है संपत्ति
सभी प्रत्याशियों ने नामांकन के दौरान अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है, जिसमें से लालजीत सिंह राठिया के पास 54 लाख 65 हजार रुपए की संपत्ति है, जबकी उन पर 21 लाख रुपए का कर्ज है. वहीं गोमती साय के पास 3 लाख 41 हजार रुपए की संपत्ति है और कोई भी बकाया उनके ऊपर नहीं है.

Intro:रायगढ़ लोकसभा,
लोकसभा क्रमांक 2 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट है. रायगढ़ और जशपुर जिले के 8 विधानसभा इसमें शामिल हैं जिसमें से 5 विधानसभा अनुसूचित जनजाति के लिए एक अनुसूचित जाति के लिए और दो सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है.

जातिगत समीकरण का असर संसदीय क्षेत्र में पैकरा कवर आदिवासियों की संख्या राठिया कंवर आदिवासियों के मुकाबला लगभग 2 गुना है लालजीत इसी राठिया कंवर समाज के हैं और धर्मजयगढ़ और खरसिया में ही इनकी बहुलता है। पैंकरा कवर आदिवासी पत्थलगांव कुनकुरी जशपुर नगर में बहुलता है।  सांसद विष्णुदेव साय भी पैकरा कंवर आदिवासी है जिनका लाभ उनको जशपुर जिले में मिलता था। कहीं ना कहीं इसका लाभ गोमती को भी मिलेगा।




Body:रायगढ़ लोकसभा के इतिहास को अगर देखें तो रायगढ़ लोकसभा के विधानसभाओं में जिस पार्टी का वर्चस्व अधिक होता है लोकसभा में  परचम उसी का लहराता है. और वर्तमान में रायगढ़ के आठों विधानसभा में कांग्रेस का परचम लहरा रहा है ऐसे में भाजपा के लिए यह टेढ़ी खीर साबित होगी..

आगामी लोकसभा चुनाव में रायगढ़ लोकसभा से 17 लाख 27 हजार तीन सौ 32 मतदाता चुनाव में भागीदारी करेंगे.  जिसमें से 1 लाख 10हजार नए मतदाता जुड़े हैं।





Conclusion:
इस लोकसभा चुनाव के लिए 14 लोगों ने नामांकन भरा है.  हमेशा से ही रायगढ़ लोकसभा सीट के लिए भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर रहती है भाजपा से इस बार गोमती साय को मौका मिला है तो वहीं कांग्रेस ने धर्मजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया पर दाव लगाया है।
सभी प्रत्याशियों ने नामांकन के दौरान अपने संपत्ति का विवरण दिया है जिसमें लालजी सिंह राठिया के पास 54 लाख 65 हजार की संपत्ति और 21 लाख रूपय का कर्ज है वही गोमती साय के पास 3 लाख 41 हजार की संपत्ति है और कोई भी बकाया उनके ऊपर नहीं है। 
Last Updated : Apr 6, 2019, 5:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.