रायगढ़: छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से समर्थन मूल्य में धान खरीदी के ऐलान के बाद सीमावर्ती राज्यों से छत्तीसगढ़ में धान खपाने की होड़ सी लग गई है. प्रशासन की ओर से अवैध धान को रोकने की हर संभव कोशिश की जा रही है.
बता दें कि साल 2019 के दौरान रायगढ़ जिले में प्रदेश में सबसे अधिक करीब 48 हजार क्विंटल अवैध धान जब्त कर कोचियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
रायगढ़ जिले में दिसंबर 2019 तक सामने आए 39 मामलों में 48 हजार क्विंटल धान जब्त किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत करोड़ों में आंकी गई है.
धान के बिचौलियों पर कार्रवाई के मामले में रायगढ़ जिला सबसे ऊपर है. जिला खाद्य अधिकारी का कहना है कि 'रायगढ़ जिला ओडिशा से सटा हुआ है और इसी वजह से ओडिशा से सबसे ज्यादा धान रायगढ़ में खपाए जाने के मामले सामने आए हैं.
प्रशासन की ओर से मुखबिर और चेकपोस्ट लगाकर संदेही वाहनों पर कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान पकड़े गए अवैध धान को मंडी एक्ट के तहत 15 फरवरी तक जब्त कर लिया गया है.