गौरेला पेंड्रा मरवाही: जीपीएम में शनिवार सुबह करंगरा घाटी के पास पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. वाहन पलटने से ड्राइवर और कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की जानकारी के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. काफी मशक्कत के बाद दोनों शवों को बाहर निकाला गया. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मृतक के परिजनों की पतासाजी में जुटी हुई है.
दो लोगों की दर्दनाक मौत: दरअसल, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश को जोड़ने वाले करंगरा घाटी पर शनिवार सुबह एक सोल्ड पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसे में वाहन चालक और परिचालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. इधर, घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. गौरेला पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर वाहन में फंसे दोनों लोगों के शवों को बाहर निकाल लिया है. पुलिस ड्राइवर और कंडक्टर की पहचान में जुट गई है.
गौरेला से मध्यप्रदेश के अमरकंटक को जाने वाली करंगरा घाटी पर हुए हादसे में वाहन सवार दो लोगों की मौके पर ही हो गई. हादसा इतना भयानक था कि दोनों मृतकों के शव गाड़ी में ही फंसे रह गए. जिन्हें बाद में लोगों की सूचना पर पहुंची गौरेला पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. मरने वाले दोनों शख्स मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के रहने वाले हैं. पुलिस आगे की जांच कर रही है. -मनीषा ठाकुर रावटे, एएसपी
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस: बताया जा रहा है कि गौरेला थाना क्षेत्र के अंतरराज्यीय सीमा में शनिवार सुबह हुए दर्दनाक हादसे में जिन दो लोगों की मौत हुई है, वो मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के रहने वाले थे. पुलिस को मृतकों के पास से कुछ दस्तावेज मिले हैं. इसी के आधार पर पुलिस मृतक के परिजनों की पतासाजी कर रही है. गौरेला पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.