नारायणपुर: मंगलवार को नक्सलियों द्वारा लगाई गई IED (Improvised explosive device) की चपेट में आकर 5 जवान शहीद हो गए थे. इन जवानों को पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि दी गई है. श्रद्धांजलि सभा में बस्तर आईजी सुंदरराज पी, विधायक चंदन कश्यप, विधायक मोहन मरकाम समेत गांववाले मौजूद रहे.
नक्सल हमले से दहला नारायणपुर, 5 जवान शहीद, 19 घायल
श्रद्धांजलि देते समय रो पड़े परिजन
वहीं शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते वक्त उनके परिजन रो पड़े. वहां माहौल गमगीन हो गया. गांववालों की भी आंखें नम हो गईं.
बड़ी नक्सली वारदात को दिया गया अंजाम
नक्सलियों ने मंगलवार को कडेनार और कन्हारगांव के बीच मरोड़ा गांव के पास एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया. नक्सलियों की प्लांट की गई IED की चपेट में जवानों से भरी बस आ गई. इस हमले में 5 जवान शहीद हो गए. करीब 19 जवान घायल हुए हैं. घायल जवानों को धौड़ाई के स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद नारायणपुर जिला अस्पताल लाया गया. 7 गंभीर रूप से घायल जवानों को हेलीकॉप्टर के जरिए रायपुर लाया गया है. एक निजी अस्पताल में इन जवानों का इलाज किया जा रहा है.
ठीक एक साल पहले भी नक्सलियों ने खेली थी खून की 'होली'
शहीद होने वाले जवानों में प्रधान आरक्षक पवन मंडावी, जयलाल उइके, आरक्षक सेवक सलाम, आरक्षक चालक करन देहारी और सहायक आरक्षक विजय पटेल शामिल हैं. बस में 25 से ज्यादा डीआरजी के जवान सवार थे.
शहीद होने वाले जवान
- पवन मंडावी, प्रधान आरक्षक
- जयलाल उइके, प्रधान आरक्षक
- सेवक सलाम, आरक्षक
- करन देहारी, आरक्षक (ड्राइवर)
- विजय पटेल, सहायक आरक्षक