ETV Bharat / state

नारायाणपुर में ROP ने बरामद किया प्रेशर कुकर बम, BDS ने किया डिफ्यूज - नारायाणपुर में नक्सली घटना

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बल के जवान लगातार नक्सलियों के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. जवानों को इसमें सफलता भी मिल रही है. ताजा मामले में सुरक्षाबल के जवानों ने नारायणपुर जिले के धौड़ाई थाना क्षेत्र में एक प्रेशर कुकर बरामद किया है.

Pressure cooker bomb
प्रेशर कुकर बम
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 10:44 PM IST

नारायणपुर: आईटीबीपी और जिला पुलिस बल की संयुक्त कार्रवाई में जवानों ने एक प्रेशर कुकर बम बरामद किया है. सुरक्षा बल के जवान नारायणपुर जिले के धौड़ाई से राकसनाला की ROP (road opening party) के लिए निकले थे.

नक्सलियों ने प्लांट किया आईईडी, जवानों ने किया डिफ्यूज

सुरक्षा बल के जवान सर्चिंग करते हुए आगे बढ़ रहे थे, तभी राकसनाला के पास मुख्य मार्ग से 60 मीटर अंदर एक जामुन पेड़ के नीचे प्रेशर कुकर बम मिला. सुरक्षा बल के जवानों के साथ गए BDS (Bomb Disposal Squads) की टीम ने सावधानी के साथ बम को डिफ्यूज कर दिया.

ITBP के जवानों ने दो IED को किया डिफ्यूज

जिले में जारी है नक्सल विरोधी अभियान

नारायणपुर में लगातार एंटी नक्सल अभियान चलाया जा रहा है. सुरक्षाबल के जवानों ने इससे पहले गुरुवार को कुरुषनार क्षेत्र में 5 किलो का IED (Improvised explosive device) बरामद किया था. उससे पहले बुधवार को ताड़ोकी से मुरनार एरिया से 2 टिफिन, बैनर, वायर और 1 बैटरी बरामद की गई थी. जिले में लगातार चलाये जा रहे एंटी नक्सल अभियान से नक्सलियों के मनसूबे पर पानी फिर रहा है.

नारायणपुर: आईटीबीपी और जिला पुलिस बल की संयुक्त कार्रवाई में जवानों ने एक प्रेशर कुकर बम बरामद किया है. सुरक्षा बल के जवान नारायणपुर जिले के धौड़ाई से राकसनाला की ROP (road opening party) के लिए निकले थे.

नक्सलियों ने प्लांट किया आईईडी, जवानों ने किया डिफ्यूज

सुरक्षा बल के जवान सर्चिंग करते हुए आगे बढ़ रहे थे, तभी राकसनाला के पास मुख्य मार्ग से 60 मीटर अंदर एक जामुन पेड़ के नीचे प्रेशर कुकर बम मिला. सुरक्षा बल के जवानों के साथ गए BDS (Bomb Disposal Squads) की टीम ने सावधानी के साथ बम को डिफ्यूज कर दिया.

ITBP के जवानों ने दो IED को किया डिफ्यूज

जिले में जारी है नक्सल विरोधी अभियान

नारायणपुर में लगातार एंटी नक्सल अभियान चलाया जा रहा है. सुरक्षाबल के जवानों ने इससे पहले गुरुवार को कुरुषनार क्षेत्र में 5 किलो का IED (Improvised explosive device) बरामद किया था. उससे पहले बुधवार को ताड़ोकी से मुरनार एरिया से 2 टिफिन, बैनर, वायर और 1 बैटरी बरामद की गई थी. जिले में लगातार चलाये जा रहे एंटी नक्सल अभियान से नक्सलियों के मनसूबे पर पानी फिर रहा है.

इसे भी पढ़ें-

नक्सलियों के नापाक मंसूबे फेल, 2 IED बरामद

सुकमा: सुरक्षाबलों ने 2 आईईडी को किया डिफ्यूज

नारायणपुरः IED ब्लास्ट में 2 जवान घायल, इलाज जारी

कांकेर में एक और आईईडी बरामद, BDS की टीम ने किया डिफ्यूज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.