नारायणपुर: लॉकडाउन में लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए जिला पुलिस और कोरोना फाइटर्स ने अनोखा तरीका अपनाया है. कोरोना का भेष धारण कर युवक कोरोना वायरस से बचाव का संदेश दे रहे हैं.
बता दें, प्रशासन और पुलिस विभाग कोरोना वायरस को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए लगातार मुहिम चला रहे हैं. लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग और एएसपी जयंत वैष्णव मोर्चा संभाले हुए हैं. वर्तमान परिदृश्य में लॉकडाउन का पालन करना क्यों इतना महत्वपूर्ण है इसके संबंध में लोगों को समझाइश भी दी जा रही है. इसका उल्लंघन करने पर संबंधित लोगों के ऊपर कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है.