नारायणपुर: ओरछा मेन रोड में रायनार के पास नक्सलियों ने पेड़ काटकर मार्ग को जाम कर दिया. बीती रात नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. नारायणपुर ओरछा मार्ग बंद है. यात्री बस बंद है. बस के बंद होने से लोग परेशान हैं.
खौफ के साये में लोग: ओरछा के रायनार गांव के पास नक्सलियों ने बीती रात उत्पात मचाया. पेड़ काटकर सड़क मार्ग को जाम कर दिया. इस घटना के बाद से यात्री बसों के पहिये थम गए. बसें जहां से खुली थी. वहीं वापस लौट गई. यात्रियों का सफर नक्सलियों की वजह से अधूरा रह गया. वे घर वापस लौटने को मजबूर हो गए.
नक्सली वारदातों में इजाफा: जिले में नक्सली वारदातों इजाफा हुआ है. कम होने के बजाए नक्सली वारदातें बढ़ने से लोग डर के साये में जीने को मजबूर हैं. नक्सली कभी खूनी खेल तो कभी पर्चा फेंक कर दहशत फैलाने में जुटे हैं. नारायणपुर ओरछा मेन रोड पर रायनार के पास नक्सलियों ने रास्ते में पेड़ काट दिया. बीच सड़क पर लकड़ी रख दिया और आवागमन बाधित कर दिया. नक्सलियों ने आस पास बैनर पोस्टर भी चिपका दिया.
पोस्टर बैनर में मौत का जिक्र: बैनर पोस्टर में मृत बीजेपी नेता रतन दुबे का जिक्र है. पोस्टर में मौत देने का जिक्र है. लाल रंग के बैनर में आमदाई माइंस और रावघाट माइंस के बारे में जिक्र है. दोनों को बंद करने की चेतावनी है. 2 से 8 दिसंबर के बीच पीएलजीए की वर्षगांठ मनाने का भी जिक्र है. इस पोस्टर में जिक्र बातों को देख इलाके के लोग डरे हुए हैं.
नक्सलियों ने बीच रास्ते में पेड़ काटकर रख दिया. सड़क के बीच में बैनर बांध दिया. जिससे सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही बंद हो गई. नारायणपुर ओरछा रोड की यात्री बसें बंद हो गई. नक्सली गतिविधियों से इलाके में डर बना हुआ है. मौके पर पुलिस की टीम रवाना कर दी गई है. पुलिस ने जल्द से जल्द मार्ग को चालू कराने का भरोसा दिया.