नारायणपुर : नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी कायराना करतूत को अंजाम दिया है, लेकिन वो अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए. नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए 2 IED ब्लास्ट किए, लेकिन जवानों की मुस्तैदी से कोई जनहानि नहीं हुई.
![naxalite blasted ied in narayanpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4112060_h.jpg)
दरअसल, नक्सलियों ने पेड़ काटकर मार्ग बंद कर दिया था, जिसे हटाने के लिए सुरक्षा बल के जवान मौके पर पहुंचे थे. इसी दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी और IED ब्लास्ट भी किया.
जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की. 2 से 3 मिनट तक दोनों तरफ से फायरिंग हुई. एनकाउंटर में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मामले की पुष्टि एसपी मोहित गर्ग ने की है.