नारायणपुर : पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्ती करनी शुरु कर दी है. इसी कड़ी में जिले के वांटेड अपराधियों की सूची निकालकर पुलिस कार्रवाई कर रही है. एसपी पुष्कर शर्मा ने बदमाशों के खिलाफ सख्ती बरतने के निर्देश थाना प्रभारियों को दिए हैं. इसके तहत स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश करने को कहा गया है. इसमें 17 जुलाई को पुलिस ने दो स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी लंबे समय से वारदात के बाद से फरार थे.
जानिए क्यों हुए थे फरार : नारायणपुर पुलिस के मुताबिक दिललाल सलाम और संतोष कोमरा की गिरफ्तारी की गई है. दोनों ही स्थायी वारंटी हैं. संतोष कोमरा ने साल 2012 में एक सड़क दुर्घटना की थी, जिसके बाद से ही संतोष फरार चल रहा था. वहीं दिललाल सलाम चोरी के तीन अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार हुआ था. जमानत में छूटने के बाद कोर्ट के शर्तों का उल्लंघन करके फरार चल रहा था. दोनों ही आरोपियों के विरुद्ध नारायणपुर थाना में 4 वारंट लंबित थे. इसके बाद पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी करने के बाद न्यायालय में पेश किया.
दोनों की लंबे समय से थी तलाश : दोनों आरोपियों को पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी.क्योंकि कोर्ट से जमानत लेने के बाद दोनों फरार हो गए थे. इसके कारण पेशी में परेशानी हो रही थी. पुलिस के पास कोर्ट से दोनों आरोपियों समेत दूसरे लोगों को गिरफ्तार करने के निर्देश आ रहे थे. एसपी ने भी इन मामलों में सख्ती से कदम उठाने को कहा, जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी संभव हो सकी.