नारायणपुर : जिले में पुलिस नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आम जनता और पुलिस के बीच विश्वास पैदा किया जा रहा है. नारायणपुर पुलिस और जिला प्रशासन ने इसी कड़ी में खेल उत्सव 2023 फुटबाल प्रतियोगित का शुभारंभ किया. जिसके तहत 01 सितम्बर 2023 से अलग-अलग अनुभाग में लीग मैच का आयोजन किया जा रहा है. लीग मैच नारायणपुर जिले के नारायणपुर, बेनूर, छोटेडोगर, सोनपुर, कुकड़ाझोर क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है.
हर अनुभाग में प्रतियोगिता का शुभारंभ : वहीं नारायणपुर अनुभाग अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निखिल राखेजा ने माहका स्टेडियम में फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.इस कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवनाथ उसेण्डी समेत कई गणमान्य उपस्थित थे. वहीं कुकड़ाझोर, सोनपुर और छोटेडोगर में भी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने लीग मैच का शुभारंभ किया है.खेल उत्सव के तहत बेनूर अनुभाग अन्तर्गत बेनूर गांव भीरागांव स्टेडियम में पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.इस दौरान पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने बताया कि "खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है"
कितने दिनों तक चलेगा मुकाबला : अनुभाग स्तर पर उक्त लीग मैच 01 सितम्बर 2023 से 12 सितम्बर 2023 तक आयोजित होंगे. अनुभाग स्तर से विजेता और उप विजेता टीम 14, 15 एवं 16 सितम्बर को जिला मुख्यालय नारायणपुर में क्वॉर्टर फाइनल और सेमीफाइनल खेलेगी. 17 सितम्बर 2023 को प्रतियोगिता का फाइनल मैच नारायणपुर में आयोजित होगा.
''सद्भावना को विकसित करने और खेल भावना को विकास करने के उद्देश से खेल उत्सव फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता में कुल 110 टीमें और 1200 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. जिनमें 115 से अधिक मैच खेले जाएंगे.'' हेमसागर सिदार,एएसपी
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 31000 रूपए और कप, द्वितीय पुरस्कार 21000 और कप, तृतीय पुरस्कार 11000 और कप दिए जाएंगे. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले टीम के खिलाड़ियों को आयोजक समिति की ओर से जर्सी,रुकने की व्यवस्था और भोजन की भी व्यवस्था की गई है. .