ETV Bharat / state

विधायक ने अन्नदान कर की "डोनेशन ऑन व्हील्स" की शुरूआत, गरीबों के घर पहुंचेगा राशन

कोरोना वायरस के कारण गरीब और असहायों के सामने भरण-पोषण को संकट खड़ा हो गया है. जिसको लेकर विधायक चंदन कश्यप ने रविवार को कलेक्टोरेट परिसर में जरूरतमंदों के सहयोग के लिए डोनेशन ऑन व्हील्स सुविधा की शुरूआत की.

डोनेशन ऑन व्हील्स
डोनेशन ऑन व्हील्स
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 12:11 AM IST

Updated : Apr 13, 2020, 1:35 AM IST

नारायणपुर: कोरोना वायरस को लेकर देशभर में लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में गरीबों और असहायों के सामने भरण-पोषण का संकट खड़ा हो गया है. जिसे लेकर विधायक चंदन कश्यप ने रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जरूरतमंदों के सहयोग के लिए डोनेशन ऑन व्हील्स सुविधा की शुरूआत अन्नदान करके की.

mla-announces-donation-on-wheels-by-providing-ration-to-reach-the-poors-home
डोनेशन ऑन व्हील्स

बता दें कि, नारायणपुर विधायक कश्यप ने महिला स्व सहायता समूह की ओर से निर्मित मास्क का वितरण भी माड़ रक्षा सेवा संस्थान के सदस्यों को किया गया. डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत प्रशासन की गाड़ी दानदाताओं के घरों तक जाकर सहयोग सामग्री और अर्थदान इकट्ठा करेगी. विधायक कश्यप ने लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग राशन पैकेट का दान करें. जिससे इस मुश्किल घड़ी में जरूरतमंदों की बेहतर तरीके से मदद की जा सके.

कलेक्टर पी.एस.एल्मा की पहल पर लॉकडाउन की अवधि में जिले वासियों को कोई परेशानी न हो. साथ ही, इस संकट की घड़ी में जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध हो सके. इसके लिए जिले में फूड बैंक स्थापित किया गया है. जहां से राशन का पैकेट तैयार कर वितरित किया जा रहा है.

वहीं इच्छुक व्यक्तियों और संस्थाओं द्वारा सूचना देने पर डोनेशन ऑन व्हील वाहन बताए गए जगह पर जाकर सामग्री प्राप्त करेगी. कॉल कर दान की जाने वाली राशन सामग्री पैकेट एवं लोकेशन नोट कराकर राशन का दान कर सकते है.

इन नम्बरों पर संपर्क कर पा सकते है राहत सामाग्री

कोई भी इच्छुक दानदाता जिला प्रशासन द्वारा जारी नंबर शंशांक तिवारी मोबाईल नंबर 94076-58070, अजय सरकार 94063-37609, विनय जैन 94792-65201, एसपी सूर्यवंशी 94060-00760, टेकेश्वर साहू 75871-96580 और दीपक 7587731299 पर संपर्क कर सकते हैं.

नारायणपुर: कोरोना वायरस को लेकर देशभर में लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में गरीबों और असहायों के सामने भरण-पोषण का संकट खड़ा हो गया है. जिसे लेकर विधायक चंदन कश्यप ने रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जरूरतमंदों के सहयोग के लिए डोनेशन ऑन व्हील्स सुविधा की शुरूआत अन्नदान करके की.

mla-announces-donation-on-wheels-by-providing-ration-to-reach-the-poors-home
डोनेशन ऑन व्हील्स

बता दें कि, नारायणपुर विधायक कश्यप ने महिला स्व सहायता समूह की ओर से निर्मित मास्क का वितरण भी माड़ रक्षा सेवा संस्थान के सदस्यों को किया गया. डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत प्रशासन की गाड़ी दानदाताओं के घरों तक जाकर सहयोग सामग्री और अर्थदान इकट्ठा करेगी. विधायक कश्यप ने लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग राशन पैकेट का दान करें. जिससे इस मुश्किल घड़ी में जरूरतमंदों की बेहतर तरीके से मदद की जा सके.

कलेक्टर पी.एस.एल्मा की पहल पर लॉकडाउन की अवधि में जिले वासियों को कोई परेशानी न हो. साथ ही, इस संकट की घड़ी में जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध हो सके. इसके लिए जिले में फूड बैंक स्थापित किया गया है. जहां से राशन का पैकेट तैयार कर वितरित किया जा रहा है.

वहीं इच्छुक व्यक्तियों और संस्थाओं द्वारा सूचना देने पर डोनेशन ऑन व्हील वाहन बताए गए जगह पर जाकर सामग्री प्राप्त करेगी. कॉल कर दान की जाने वाली राशन सामग्री पैकेट एवं लोकेशन नोट कराकर राशन का दान कर सकते है.

इन नम्बरों पर संपर्क कर पा सकते है राहत सामाग्री

कोई भी इच्छुक दानदाता जिला प्रशासन द्वारा जारी नंबर शंशांक तिवारी मोबाईल नंबर 94076-58070, अजय सरकार 94063-37609, विनय जैन 94792-65201, एसपी सूर्यवंशी 94060-00760, टेकेश्वर साहू 75871-96580 और दीपक 7587731299 पर संपर्क कर सकते हैं.

Last Updated : Apr 13, 2020, 1:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.