ETV Bharat / state

Mata Mavli fair in Narayanpur: कोकोडी में जात्रा विश्व प्रसिद्ध माता मावली मेले की मिली अनुमति

कोकोडी के राजटेका राजेश्वरी मंदिर में जात्रा पर्व शुक्रवार को पूरे विधि-विधान के साथ मनाया गया. सालों पुरानी जात्रा की रस्म पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ निभाई गई. इसके बाद अब नारायणपुर जिले की विश्व प्रसिद्ध मावली मेले की शुरुआत 15 फरवरी से होगी.

Mata Mavli fair in Narayanpur
नारायणपुर में माता मावली मेला
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 10:40 PM IST

नारायणपुर में माता मावली मेला

नारायणपुर: नारायणपुर जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत बागडोंगरी के आश्रित ग्राम कोकोड़ी में हर साल की तरह तीन दिवसीय जात्रा मनाया गया. इस जात्रा पर्व में बड़ी सख्या में महिला पुरुष बच्चे और बुजुर्ग शामिल हुए जिन्होंने पूजा अर्चना की.

ऐसे होता है आयोजन: नारायणपुर जिले में फसल कटाई के बाद सुख समृद्धि के लिए वर्षो से चली आ रही करंगाल परगना कोकोडी जात्रा पर्व मनाया जाता है . इस जात्रा पर्व के बाद ही तीज त्योहारों और मेलों की शुरुवात होती है . गुरुवार से शुरू हुआ जात्रा में आज ढोल नगाड़ो की धुन पर नाच गाने से शुरू हुआ. इस दौरान नाच गाकर देवी देवताओं की रस्म की अदायगी की गई. उसके बाद जात्रा धूमधाम से मनाया गया. यहां नारायणपुर जिले के अलावा अन्य जिलों से भी लोग बड़ी संख्या में माता से अपनी मन्नत मांगने पहुंचे थे.



15 फरवरी से विश्व प्रसिद्ध माता मावली मेला की होगी शुरुात: विश्व प्रसिद्ध माता मावली मेला जिले में 15 फरवरी से शुरू होगी. जो 1 सप्ताह तक चलेगी. इसकी शुरुआत के लिए आज कोकोडी जात्रा में अनुमति ली गई है. जानकारी अनुसार विश्व प्रसिद्ध माता मावली मेला करीब 600 वर्षों से चली आ रही है. बस्तर की संस्कृति की छाप दिखाने वाले मेले में लोगों की आज भी आस्था कायम है.

माता से अनुमति लेने के बाद होती है मेले की शुरुआत: स्थानीय ग्रामीण जगन्नाथ यादवहर ने बताया कि "साल की तरह ही इस साल भी जात्रा पर्व मनाया जा रहा है. जिसके बाद ही विश्व प्रसिद्ध मावली मेले की शुरुआत होती है. यहां माता की अनुमति मिलने के बाद ही मेले की शुरुआत होती है."

यह भी पढ़ें: नारायणपुर में धर्मांतरण विवाद के बाद जिला प्रशासन का शांति बैठकों का दौर जारी

600 साल पुरानी परंपरा है: परगना चालकी सोमारू राम भोयर ने बताया कि "विश्व प्रसिद्ध माता मावली मेला बहुत पुराना आयोजन है. यह 600 सालों से चलता आ रहा है. इस दिन आसपास के परघना के देवी देवता आते हैं. यहां ढ़ोल नगाड़े के साथ जश्न होता है."

नारायणपुर में माता मावली मेला

नारायणपुर: नारायणपुर जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत बागडोंगरी के आश्रित ग्राम कोकोड़ी में हर साल की तरह तीन दिवसीय जात्रा मनाया गया. इस जात्रा पर्व में बड़ी सख्या में महिला पुरुष बच्चे और बुजुर्ग शामिल हुए जिन्होंने पूजा अर्चना की.

ऐसे होता है आयोजन: नारायणपुर जिले में फसल कटाई के बाद सुख समृद्धि के लिए वर्षो से चली आ रही करंगाल परगना कोकोडी जात्रा पर्व मनाया जाता है . इस जात्रा पर्व के बाद ही तीज त्योहारों और मेलों की शुरुवात होती है . गुरुवार से शुरू हुआ जात्रा में आज ढोल नगाड़ो की धुन पर नाच गाने से शुरू हुआ. इस दौरान नाच गाकर देवी देवताओं की रस्म की अदायगी की गई. उसके बाद जात्रा धूमधाम से मनाया गया. यहां नारायणपुर जिले के अलावा अन्य जिलों से भी लोग बड़ी संख्या में माता से अपनी मन्नत मांगने पहुंचे थे.



15 फरवरी से विश्व प्रसिद्ध माता मावली मेला की होगी शुरुात: विश्व प्रसिद्ध माता मावली मेला जिले में 15 फरवरी से शुरू होगी. जो 1 सप्ताह तक चलेगी. इसकी शुरुआत के लिए आज कोकोडी जात्रा में अनुमति ली गई है. जानकारी अनुसार विश्व प्रसिद्ध माता मावली मेला करीब 600 वर्षों से चली आ रही है. बस्तर की संस्कृति की छाप दिखाने वाले मेले में लोगों की आज भी आस्था कायम है.

माता से अनुमति लेने के बाद होती है मेले की शुरुआत: स्थानीय ग्रामीण जगन्नाथ यादवहर ने बताया कि "साल की तरह ही इस साल भी जात्रा पर्व मनाया जा रहा है. जिसके बाद ही विश्व प्रसिद्ध मावली मेले की शुरुआत होती है. यहां माता की अनुमति मिलने के बाद ही मेले की शुरुआत होती है."

यह भी पढ़ें: नारायणपुर में धर्मांतरण विवाद के बाद जिला प्रशासन का शांति बैठकों का दौर जारी

600 साल पुरानी परंपरा है: परगना चालकी सोमारू राम भोयर ने बताया कि "विश्व प्रसिद्ध माता मावली मेला बहुत पुराना आयोजन है. यह 600 सालों से चलता आ रहा है. इस दिन आसपास के परघना के देवी देवता आते हैं. यहां ढ़ोल नगाड़े के साथ जश्न होता है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.