ETV Bharat / state

नारायणपुर: रायफल साफ करते वक्त दबा ट्रिगर, हाथ में गोली लगने से जवान घायल

नारायणपुर के आमदाई CAF कैम्प में जवान महेंद्र दीवान गोली लगने से घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, जवान रायफल साफ कर रहा था और अचानक ट्रिगर दब जाने से गोली उसके हाथ में लग गई. घायल जवान को इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है.

narayanpur aamdai caf camp
फाइल
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 12:50 PM IST

नारायणपुर: जिले के धुर नक्सल प्रभावित आमदाई कैम्प में गोली लगने से एक जवान घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि जवान महेंद्र दीवान रायफल साफ कर रहा था, इस दौरान अचानक उसके हाथों से गोली चल गई. गोली जवान के हाथ में लग गई. फिलहाल घायल जवान को प्राथमिक इलाज देने के बाद उसे रायपुर रेफर किया गया है.

कैम्प में अचानक गोली चलने से हड़कंप मच गया. साथी जवानों ने तुरंत घायल जवान को संभाला और उच्च अधिकारियों को इसकी जानाकरी दी. घायल जवान CAF के 22वीं बटालियन का है.

पढ़ें-जशपुर: 3 सीआरपीएफ जवान सहित 9 नए कोरोना मरीजों की पहचान, एक्टिव केसों की संख्या हुई 52

बताया जा रहा है कि जवान की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है. जवान के हाथ में गोली लगी है, जिसके चलते उसे रायपुर रेफर किया गया है. एसपी मोहित गर्ग ने घटना की पुष्टि की है. ये कोई पहली घटना नहीं जब रायफल की सफाई के दौरान जवान घायल हुआ है. ऐसे हादसे पहले भी हो चुके हैं.

नारायणपुर: जिले के धुर नक्सल प्रभावित आमदाई कैम्प में गोली लगने से एक जवान घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि जवान महेंद्र दीवान रायफल साफ कर रहा था, इस दौरान अचानक उसके हाथों से गोली चल गई. गोली जवान के हाथ में लग गई. फिलहाल घायल जवान को प्राथमिक इलाज देने के बाद उसे रायपुर रेफर किया गया है.

कैम्प में अचानक गोली चलने से हड़कंप मच गया. साथी जवानों ने तुरंत घायल जवान को संभाला और उच्च अधिकारियों को इसकी जानाकरी दी. घायल जवान CAF के 22वीं बटालियन का है.

पढ़ें-जशपुर: 3 सीआरपीएफ जवान सहित 9 नए कोरोना मरीजों की पहचान, एक्टिव केसों की संख्या हुई 52

बताया जा रहा है कि जवान की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है. जवान के हाथ में गोली लगी है, जिसके चलते उसे रायपुर रेफर किया गया है. एसपी मोहित गर्ग ने घटना की पुष्टि की है. ये कोई पहली घटना नहीं जब रायफल की सफाई के दौरान जवान घायल हुआ है. ऐसे हादसे पहले भी हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.