ETV Bharat / state

नारायणपुर: पुलिस प्रशासन की पहल पर ‘करुणा की दीवार’ का शुभारंभ

कोरोना फाइटर्स और पुलिस-प्रशासन की अनूठी पहल पर ‘करुणा की दीवार’ स्थापित की गई है. इसके तहत शहरवासी अपने अनुपयोगी चीजों को दान कर सकते हैं, जिसे करुणा रथ की मदद से इकट्ठा कर करुणा की दीवार पर जरूरतमंदों के लिए रखा जाएगा.

Launch of wall of compassion
करुणा की दीवार का शुभारंभ
author img

By

Published : May 11, 2020, 10:44 PM IST

Updated : May 12, 2020, 4:21 PM IST

नारायणपुर: कोरोना संकट से जूझते मजदूर और जरूरतमंदों की सेवा के लिए कोरोना फाइटर्स और पुलिस-प्रशासन ने अनूठी पहल कर ‘करुणा की दीवार’ स्थापित की है. इसका स्लोगन है 'जिसके पास ज्यादा हो वो देकर जाएं, और जिसको जरूरत है वो लेकर जाएं'. मातृत्व दिवस के अवसर पर नारायणपुर कोरोना फाइटर्स और पुलिस-प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में इस करूणा की दीवार का शुभारंभ किया है.

करुणा की दीवार का शुभारंभ

नारायणपुर एसपी मोहित गर्ग ने यहां के निवासियों से अपील करते हुए कहा कि करुणा की दीवार का तात्पर्य यह है कि आपके पास जो भी अधिक है छोड़ जाएं, जो आपकी जरूरत का है, यहां से ले जाएं. घर की अनुपयोगी वस्तुएं जैसे पुराने पहनने-ओढ़ने, बिछाने के कपड़े, किताबें, खिलौने, बर्तन आदि जो भी हैं, जिसका आप उपयोग नहीं कर रहे हैं, उसे यहां आकर दान करें. वह किसी जरूरतमंदों के काम आ जाएगा.

‘करूणा की दीवार’ का शुभारंभ

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने कोरोना फाइटर्स की टीम का नाम 'करुणा' रखा है. मातृदिवस के अवसर पर करुणा की दीवार और करुणा रथ का शुभारंभ किया गया. करुणा रथ जिले के हर गली, वार्डों में घूमेगी. करुणा रथ के माध्यम से दानदाता से उनकी पुरानी वस्तुएं, कपड़े, किताब, खिलौने, बर्तन वगैरह दान में लेकर उसे करुणा की दीवार तक पहुंचाया जाएगा.

रायपुर: प्रवासी मजदूरों के लिए जिला प्रशासन ने की भोजन व्यवस्था

जरूरतमंदों को मिलेगी मदद

इस मौके पर पुलिस विभाग के समस्त राजपत्रित अधिकारी और कोरोना फाइटर्स (करुणा) की टीम उपस्थित थी. आरआई दीपक साव की अगुवाई में कोरोना फाइटर्स और पुलिस जवानों के परिवारों ने दान देकर इसकी शुरुआत की. उन्होंने जूते-चप्पल, कपड़े, पुस्तक, खिलौने जेसे सामान करणा की दीवार पर रखे. कोरोना फइटर्स एक मजबूत कड़ी बनकर जरूरतमंद लोगों तक इस सामान को यहां से ले जा कर करुणा की दीवार तक पहुंचा रहे हैं.

नारायणपुर: कोरोना संकट से जूझते मजदूर और जरूरतमंदों की सेवा के लिए कोरोना फाइटर्स और पुलिस-प्रशासन ने अनूठी पहल कर ‘करुणा की दीवार’ स्थापित की है. इसका स्लोगन है 'जिसके पास ज्यादा हो वो देकर जाएं, और जिसको जरूरत है वो लेकर जाएं'. मातृत्व दिवस के अवसर पर नारायणपुर कोरोना फाइटर्स और पुलिस-प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में इस करूणा की दीवार का शुभारंभ किया है.

करुणा की दीवार का शुभारंभ

नारायणपुर एसपी मोहित गर्ग ने यहां के निवासियों से अपील करते हुए कहा कि करुणा की दीवार का तात्पर्य यह है कि आपके पास जो भी अधिक है छोड़ जाएं, जो आपकी जरूरत का है, यहां से ले जाएं. घर की अनुपयोगी वस्तुएं जैसे पुराने पहनने-ओढ़ने, बिछाने के कपड़े, किताबें, खिलौने, बर्तन आदि जो भी हैं, जिसका आप उपयोग नहीं कर रहे हैं, उसे यहां आकर दान करें. वह किसी जरूरतमंदों के काम आ जाएगा.

‘करूणा की दीवार’ का शुभारंभ

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने कोरोना फाइटर्स की टीम का नाम 'करुणा' रखा है. मातृदिवस के अवसर पर करुणा की दीवार और करुणा रथ का शुभारंभ किया गया. करुणा रथ जिले के हर गली, वार्डों में घूमेगी. करुणा रथ के माध्यम से दानदाता से उनकी पुरानी वस्तुएं, कपड़े, किताब, खिलौने, बर्तन वगैरह दान में लेकर उसे करुणा की दीवार तक पहुंचाया जाएगा.

रायपुर: प्रवासी मजदूरों के लिए जिला प्रशासन ने की भोजन व्यवस्था

जरूरतमंदों को मिलेगी मदद

इस मौके पर पुलिस विभाग के समस्त राजपत्रित अधिकारी और कोरोना फाइटर्स (करुणा) की टीम उपस्थित थी. आरआई दीपक साव की अगुवाई में कोरोना फाइटर्स और पुलिस जवानों के परिवारों ने दान देकर इसकी शुरुआत की. उन्होंने जूते-चप्पल, कपड़े, पुस्तक, खिलौने जेसे सामान करणा की दीवार पर रखे. कोरोना फइटर्स एक मजबूत कड़ी बनकर जरूरतमंद लोगों तक इस सामान को यहां से ले जा कर करुणा की दीवार तक पहुंचा रहे हैं.

Last Updated : May 12, 2020, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.