ETV Bharat / state

नारायणपुर: लॉकडाउन में राहत, 2 घंटे में 200 रुपए की कमाई - नारायणपुर बाजार

लॉकडाउन में कुछ राहत मिलने के बाद नारायणपुर की कुंती बाई ने महीनेभर बाद अपनी जूते-चप्पलों को बनाने की दुकान खोली और 2 घंटे में ही 200 रुपए कमा लिए.

getting relief in lockdown kuntibai of narayanpur opened cobbler shop after a month
लॉकडाउन में राहत मिलने के बाद कुंती बाई ने खोली मोची की दुकान
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 2:54 PM IST

Updated : Apr 30, 2020, 11:52 AM IST

नारायणपुर: लॉकडाउन का आज 36वां दिन है. 3 मई को लॉकडाउन का दूसरा चरण भी खत्म होने वाला है, ऐसे में लोगों के बीच इस बात को लेकर उत्सुकता है कि लॉकडाउन खत्म होगा या बढ़ेगा. छत्तीसगढ़ में कम हो रही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या सामने आने के बाद कई जिलों में लॉकडाउन के दौरान कुछ क्षेत्रों में राहत दी जा रही है. जरूरी सामानों की दुकानों के साथ ही ऐसी दुकानों को भी खोला जा रहा है, जो बहुत जरूरी तो नहीं, लेकिन जरूरी से कम भी नहीं.

लॉकडाउन में राहत मिलने के बाद कुंती बाई ने खोली मोची की दुकान

नारायणपुर जिले की मोची कुंतीबाई की दुकान भी ऐसी ही है, जो पिछले महीनेभर से बंद रहने के बाद दोबारा खुली. मुंह पर मास्क लगाकर अपनी दुकान में काम कर कुंती ने दो घंटे में 200 रुपए कमाए. दरअसल सड़क के किनारे छोटी सी जूते-चप्पल मरम्मत की दुकान चलाने वाली कुंतीबाई किसी तरह अपने परिवार का गुजारा करती है. पति की मौत के बाद छोटी सी ये दुकान ही उसके जीने का सहारा थी, लेकिन कोरोना वायरस के कहर के बाद किए गए लॉकडाउन ने उसकी जिंदगी बदल दी. हर रोज दिनभर 100-200 रुपए कमाने वाली कुंती की कमाई का जरिया अचानक बंद हो गया. पिछले 20 सालों से जिस दुकान के सहारे उसके घर का चूल्हा जलता था, उस पर अचानक लॉकडाउन ने पानी फेर दिया.

पढ़ें: कृषि उपकरणों का बाजार हुआ सुस्त, किसान भी परेशान

हालांकि सरकार ने ऐसे लोगों की सुध ली और कुंती और उसके जैसे कई गरीबों को दो महीने का राशन दिलाया. सरकार के साथ ही कई सामाजिक संगठनों ने भी मदद की, जिससे कुंती को कुछ राहत तो मिली, लेकिन नकदी की कमी हमेशा खलती रही. अब दुकान खुलने के बाद कुंती की ये समस्या भी दूर हो गई है और वो फिर से लोगों के जूते-चप्पल सिलने के काम में लग गई है. इससे कुंती को तो सहारा मिला ही, साथ ही उन लोगों को भी मदद मिली, जो पिछले कई दिनों से इस दुकान के खुलने के इंतजार में थे, ताकि अपनी एक जोड़ी चप्पल को सिलवाकर अपनी मंजिल तक पहुंच सकें.

नारायणपुर: लॉकडाउन का आज 36वां दिन है. 3 मई को लॉकडाउन का दूसरा चरण भी खत्म होने वाला है, ऐसे में लोगों के बीच इस बात को लेकर उत्सुकता है कि लॉकडाउन खत्म होगा या बढ़ेगा. छत्तीसगढ़ में कम हो रही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या सामने आने के बाद कई जिलों में लॉकडाउन के दौरान कुछ क्षेत्रों में राहत दी जा रही है. जरूरी सामानों की दुकानों के साथ ही ऐसी दुकानों को भी खोला जा रहा है, जो बहुत जरूरी तो नहीं, लेकिन जरूरी से कम भी नहीं.

लॉकडाउन में राहत मिलने के बाद कुंती बाई ने खोली मोची की दुकान

नारायणपुर जिले की मोची कुंतीबाई की दुकान भी ऐसी ही है, जो पिछले महीनेभर से बंद रहने के बाद दोबारा खुली. मुंह पर मास्क लगाकर अपनी दुकान में काम कर कुंती ने दो घंटे में 200 रुपए कमाए. दरअसल सड़क के किनारे छोटी सी जूते-चप्पल मरम्मत की दुकान चलाने वाली कुंतीबाई किसी तरह अपने परिवार का गुजारा करती है. पति की मौत के बाद छोटी सी ये दुकान ही उसके जीने का सहारा थी, लेकिन कोरोना वायरस के कहर के बाद किए गए लॉकडाउन ने उसकी जिंदगी बदल दी. हर रोज दिनभर 100-200 रुपए कमाने वाली कुंती की कमाई का जरिया अचानक बंद हो गया. पिछले 20 सालों से जिस दुकान के सहारे उसके घर का चूल्हा जलता था, उस पर अचानक लॉकडाउन ने पानी फेर दिया.

पढ़ें: कृषि उपकरणों का बाजार हुआ सुस्त, किसान भी परेशान

हालांकि सरकार ने ऐसे लोगों की सुध ली और कुंती और उसके जैसे कई गरीबों को दो महीने का राशन दिलाया. सरकार के साथ ही कई सामाजिक संगठनों ने भी मदद की, जिससे कुंती को कुछ राहत तो मिली, लेकिन नकदी की कमी हमेशा खलती रही. अब दुकान खुलने के बाद कुंती की ये समस्या भी दूर हो गई है और वो फिर से लोगों के जूते-चप्पल सिलने के काम में लग गई है. इससे कुंती को तो सहारा मिला ही, साथ ही उन लोगों को भी मदद मिली, जो पिछले कई दिनों से इस दुकान के खुलने के इंतजार में थे, ताकि अपनी एक जोड़ी चप्पल को सिलवाकर अपनी मंजिल तक पहुंच सकें.

Last Updated : Apr 30, 2020, 11:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.