राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान किया गया. राजनांदगांव जिले के जनपद पंचायत छुरिया क्षेत्र में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ, जो दोपहर के 3 बजे समाप्त हो गया. इस दौरान सुबह से ही मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह नजर आ रहा था. जनपद पंचायत छुरिया क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक 34 प्रतिशत मतदान हुआ.
छुरिया ब्लॉक के 298 केन्द्रों में मतदान : छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में कराया जा रहा है. आज दूसरे चरण के तहत राजनांदगांव जिले के जनपद पंचायत क्षेत्र छुरिया के 298 मतदान केन्द्रों में मतदान कराया गया. सुबह 7 से दोपहर 3 तक मतदान किया गया. इस दौरान मतदाताओं में वोटिंग करने को लेकर खासा उत्साह नजर आया. मतदाताओं ने लंबी कतार के बावजूद बढ़ चढ़कर मतदान किया. सुबह से ही मतदाता वोट डालने के लिए मतदान केन्द्रों में पहुंच रहे थे.
जनता ने किया प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला : जनपद पंचायत छुरिया में जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 3, जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या 25, सरपंचों की संख्या 118 और पंचों की संख्या 1521 है. इसके साथ ही जनपद पंचायत छुरिया क्षेत्र अंतर्गत 118 पंचायत के 298 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन पोलिंग बूथ में 1 लाख 43 हजार 389 मतदाता हैं, जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 71 हजार 427, महिला मतदाताओं की संख्या 71 हजार 961 और तृतीय वर्ग मतदाताओं की संख्या 1 है.