ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2019: नक्सलियों की मांद में लोकतंत्र बचाने पहुंचे मतदान कर्मी - नक्सल

लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर जिले में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Apr 9, 2019, 11:17 AM IST

Updated : Apr 9, 2019, 2:30 PM IST

नारायणपुर: लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर नक्सल प्रभावित नारायणपुर में विशेष तैयारियां की जा रही हैं. जिले में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं दूसरी ओर नक्सलियों द्वारा चुनाव बहिष्कार अभियान भी जारी है. इसे देखते हुए शासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया है.

नक्सलियों की राजधानी है अबूझमाड़
नारायणपुर लोकसभा के 19 मतदान केंद्रों के लिए 85 कर्मचारियों को हेलीकॉप्टर से नक्सलियों की मांद में रवाना किया गया है. इसमें आकाबड़ा, सोनपुर, कोहकामेंटा और कोयलिबेड़ा में सबसे ज्यादा नक्सलियों का खौफ है. इन इलाकों में मतदान होने से 2 दिन पहले ही मतदान दलों को शिफ्ट करवाया जाता है. मतदान कर्मचारी जान हथेली पर रख कर मतदान करवाते हैं.

ड्यूटी से उत्साहित कर्मचारी
अबूझमाड में मतदान कर्मचारी से चर्चा करने पर उसने बताया कि अबूझमाड में उसकी ड्यूटी पहली बार लगी है. उसने बताया कि वो मतदान करवाने के लिए काफी उत्साहित है. उसने आगे बताया कि मतदान करवाने के लिए काफी मात्रा में सुरक्षा व्यवस्था होती है जिससे उन्हें मतदान करवाने में कोई परेशानी न हो.

वीडियो

नारायणपुर: लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर नक्सल प्रभावित नारायणपुर में विशेष तैयारियां की जा रही हैं. जिले में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं दूसरी ओर नक्सलियों द्वारा चुनाव बहिष्कार अभियान भी जारी है. इसे देखते हुए शासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया है.

नक्सलियों की राजधानी है अबूझमाड़
नारायणपुर लोकसभा के 19 मतदान केंद्रों के लिए 85 कर्मचारियों को हेलीकॉप्टर से नक्सलियों की मांद में रवाना किया गया है. इसमें आकाबड़ा, सोनपुर, कोहकामेंटा और कोयलिबेड़ा में सबसे ज्यादा नक्सलियों का खौफ है. इन इलाकों में मतदान होने से 2 दिन पहले ही मतदान दलों को शिफ्ट करवाया जाता है. मतदान कर्मचारी जान हथेली पर रख कर मतदान करवाते हैं.

ड्यूटी से उत्साहित कर्मचारी
अबूझमाड में मतदान कर्मचारी से चर्चा करने पर उसने बताया कि अबूझमाड में उसकी ड्यूटी पहली बार लगी है. उसने बताया कि वो मतदान करवाने के लिए काफी उत्साहित है. उसने आगे बताया कि मतदान करवाने के लिए काफी मात्रा में सुरक्षा व्यवस्था होती है जिससे उन्हें मतदान करवाने में कोई परेशानी न हो.

Intro:0904_CG_NYP_BINDESH_NAXLIYO KE MAND ME MATDAN DAL KO RAWANA KIYA GYA_SHBT

एंकर -लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारी नारायणपुर के नक्सल क्षेत्र में कुछ विशेष प्रकार से किया जा रहा है जहां पर जब चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है। नारायणपुर के अबूझमाड को नक्सली अपना राजधानी मानते हैं जहां वो अच्छी तरह से फल फूल पा रहे हैं इन दिनों क्षेत्र में नक्सलियों का चुनाव के प्रति भारी विरोध चल रहा है जिसके कारण शासन स्वच्छ व्यवस्था को और मजबूत किया है।
आज नारायणपुर लोकसभा के 19 मतदान केंद्रों के पचासी कर्मचारियों को हेलीकॉप्टर से नक्सलियों के मांद में रवाना किया गया जो की घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं जिसमें आकाबड़ा सोनपुर कोहकामेंटा कोयलिबेड़ा मैं सबसे ज्यादा नक्सलियों का खौफ है इन चित्रों में मतदान होने से 2 दिन पहले ही मतदान दलों को शिफ्ट करवाया जाता है। मतदान कर्मचारी जान हथेली पे रख के मतदान करवाते हैं अबूझंमाड में मतदान करवा रहे एक कर्मचारी से चर्चा करने पर बात बताइ की अबुझमाड में मेरा पहली बार चुनाव ड्यूटी जगह हुआ है इसे पहले मैं शहरी क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी किया हूं इस इस बार मेरा ड्यूटी अबूझमाड क्षेत्र में हुआ है पर मैं मतदान करवाने के लिए काफी खुश हूं और बहुत उत्सुक हूं क्योंकि मतदान करवाने के लिए काफी मात्रा में सुरक्षा व्यवस्था होती है जिससे हमें मतदान करवाने में कोई परेशानी नहीं होगी।
बाकी बचे नक्सल क्षेत्र के मतदान दलो को कल शिफ्ट करवाया जाएगा जिसमें कन्हारगांव छोटेडोंगर क्षेत्र आता है । बची हुई आसपास के मतदान दलों को बस और गाड़ियों से रवाना किया जाएगा।

बाइट - पी एस एल्मा कलेक्टर नारायणपुर
बाइक -रामेश्वर बघेल मतदान कर्मचारी


Body:0904_CG_NYP_BINDESH_NAXLIYO KE MAND ME MATDAN DAL KO RAWANA KIYA GYA_SHBT


Conclusion:0904_CG_NYP_BINDESH_NAXLIYO KE MAND ME MATDAN DAL KO RAWANA KIYA GYA_SHBT
Last Updated : Apr 9, 2019, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.