ETV Bharat / state

नारायणपुर: बासी नॉनवेज खाने से 20 से ज्यादा लोग बीमार, इलाज जारी - नारायणपुर जिला अस्पताल

आतुर गांव के लोगों ने देवी-देवताओं को खुश करने के लिए कई तरह के जानवरों की बलि चढ़ाई थी. गांव के लोगों ने इसे प्रसाद के रूप में खाया, लेकिन वो बासी प्रसाद गांव के लोगों के लिए जहर बन गया. गांव के दर्जनों लोग उल्टी-दस्त करते-करते पस्त हो गए और ज्यादातर लोग अस्पताल पहुंच गए.

बासी मांस खाने से 20 से ज्यादा लोग बीमार
author img

By

Published : Jun 26, 2019, 6:09 PM IST

Updated : Jun 26, 2019, 6:54 PM IST

नारायणपुर: आतुर गांव में देवता का चढ़ाया प्रसाद खाने से 20 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए. देवता को प्रसाद के तौर पर मांस चढ़ाया गया था, जो बासी होते ही खराब हो गया. खराब मांस खाते ही लोगों को फूड प्वॉयजनिंग हो गई और अस्पताल पहुंच गए.

बासी मांस खाने से 20 से ज्यादा लोग बीमार

आतुर गांव के लोगों ने देवी-देवताओं को खुश करने के लिए कई तरह के जानवरों की बलि चढ़ाई थी. गांव के लोगों ने इसे प्रसाद के रूप में खाया, लेकिन वो बासी प्रसाद गांव के लोगों के लिए जहर बन गया. गांव के दर्जनों लोग उल्टी-दस्त करते-करते पस्त हो गए और ज्यादातर लोग अस्पताल पहुंच गए.

पढ़ें: नारायणपुर : नक्सलियों ने किए 2 IED ब्लास्ट, सर्चिंग में मिले 2 बम

बासी मांस को खाना पड़ा महंगा

ग्रामीणों को गंभीर अवस्था में नारायणपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीएमओ सूर्यवंशी ने बताया कि ग्रामीणों ने खराब बासी मांस खा लिया था, जिसकी वजह से वो फूज प्वॉयजनिंग का शिकार हो गए थे. फिलहाल सभी का इलाज जारी है.

नारायणपुर: आतुर गांव में देवता का चढ़ाया प्रसाद खाने से 20 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए. देवता को प्रसाद के तौर पर मांस चढ़ाया गया था, जो बासी होते ही खराब हो गया. खराब मांस खाते ही लोगों को फूड प्वॉयजनिंग हो गई और अस्पताल पहुंच गए.

बासी मांस खाने से 20 से ज्यादा लोग बीमार

आतुर गांव के लोगों ने देवी-देवताओं को खुश करने के लिए कई तरह के जानवरों की बलि चढ़ाई थी. गांव के लोगों ने इसे प्रसाद के रूप में खाया, लेकिन वो बासी प्रसाद गांव के लोगों के लिए जहर बन गया. गांव के दर्जनों लोग उल्टी-दस्त करते-करते पस्त हो गए और ज्यादातर लोग अस्पताल पहुंच गए.

पढ़ें: नारायणपुर : नक्सलियों ने किए 2 IED ब्लास्ट, सर्चिंग में मिले 2 बम

बासी मांस को खाना पड़ा महंगा

ग्रामीणों को गंभीर अवस्था में नारायणपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीएमओ सूर्यवंशी ने बताया कि ग्रामीणों ने खराब बासी मांस खा लिया था, जिसकी वजह से वो फूज प्वॉयजनिंग का शिकार हो गए थे. फिलहाल सभी का इलाज जारी है.

Intro:cg_nyp_food poijan_CG10020


एंकर - गांव के देवता की पूजा में शामिल होने वाले लोगों को खाना खाना महंगा पड़ा जहां प्रसाद में मांस मटन तो भरपूर मिला उसके बाद बचा हुआ भोजन को दूसरा दिन खाना गांव वालों को और महंगा पड़ा गांव के लगभग दो दर्जन लोगों को उल्टी दस्त की हालत में पस्त हुए मरीज नारायणपुर से दूर कांकेर जिला में आने वाला क्षेत्र राव घाट के पास आतुर गांव में रविवार को देवी देवताओं की पूजा में बकरा मुर्गा और सूअर चढ़ाया गया था उसके बाद चढ़ाए गए बकरा मुर्गा और सोमवार को प्रसाद के रूप में खाना बनाया गया जिसके बाद गांव वालों को उसे बांट दिया गया गांव वाले खाना खाने के बाद दूसरे दिन बचा हुआ भोजन भी कर लिए जिसके बाद से गांव में एक प्रकार का महामारी फैल गया देखते देखते छोटा सा गांव अतुल गांव में तीनों पारा में लोग उल्टी दस्त से पस्त होने लगे लोग गंभीर अवस्था में किसी प्रकार नारायणपुर जिला अस्पताल में संपर्क कर 108 और 102 में नारायणपुर में पहुंच गए इलाज करने के बाद पता चला सभी लोगों को खाने के बाद उल्टी दस्त शुरू हुआ है बचा हुआ मांस बासी होने के बाद जहर बनना शुरू हो गया था जिसे लोगों ने अनजाने में ही खा लिया उसके बाद क्षेत्र में खाने को लेकर दहशत फैला हुआ है डॉक्टर ने बताया कभी-कभी क्षेत्र में देवी देवताओं के कार्यक्रम में ज्यादा मात्रा में मांस पकाने के बाद उसे गांव वाले दो-तीन दिन तक खाद्य ते हैं जिसके कारण खाना बांसी होकर जहर बनना शुरू हो जाता है जो शरीर के लिए खतरनाक होता है जिसे लोग अनजाने में खाते हैं और गंभीर बीमारी का शिकार हो जाते हैं कभी कभी यह बीमारी जानलेवा भी हो जाता है फिलहाल सभी मरीज नॉर्मल हैं सब का इलाज यही नारायणपुर जिला अस्पताल में चल रहा है
नारायणपुर से लगे कांकेर जिला के अतुरगांव के लोग हॉस्पिटल की कमी के कारण कांकेर जिला के किसी भी सरकारी अस्पतालों का लाभ नहीं ले पाते जिसके कारण इन गांव में आए दिन स्वास्थ्य से संबंधित ऐसी समस्या आते रहती है लोग लंबे समय से नारायणपुर जिला में आने की मांग कर रहे हैं पर सरकार इन आदिवासियों का एक भी बात नहीं सुनती जिसके कारण आदिवासी क्षेत्र हमेशा के लिए उपेक्षित में रहता है

बाइट डॉक्टर सूर्यवंशी बीएमओ नारायणपुर
बाइक बज्जू राम आतुरगांव निवासी
बाइट मायाराम नुरेटी
बाइट गंगाबाई आतुरगांव


Body:cg_nyp_food poijan_CG10020


Conclusion:cg_nyp_food poijan_CG10020
Last Updated : Jun 26, 2019, 6:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.