मुंगेली: विजयादशमी का पर्व पूरे प्रदेश में धूम-धाम से मनाया जा रहा है. बुराई पर अच्छाई की जीत के इस पर्व पर लोग रावण का दहन कर भगवान श्रीराम की पूजा करते है. लेकिन सोने की लंका में रहने वाला रावण आज के दौर में महंगाई की मार झेल रहा है. महंगाई की मार रावण के अलावा उसके परिवार पर भी पड़ी है जिसकी वजह से उसका भाई कुंभकरण और बेटा मेघनाद उससे दूर हो गया है.
मुंगेली में रावण दहन उत्सव पर महंगाई का सीधा असर दिख रहा है. पहले जहां 60 से 70 फीट के रावण का दहन किया जाता था अब महंगाई की वजह से रावण के पुतले की लंबाई 35 फीट तक सिमट कर रह गई है. साजो सामान की बढ़ती कीमतों की वजह से आयोजकों को इसकी लंबाई घटानी पड़ी है.
रावण दहन में नहीं दिखेगा मेघनाद, कुंभकरण का पुतला
इस बार रावण दहन उत्सव में कुंभकरण और मेघनाद का पुतला नहीं होगा, लगातार बढ़ते खर्च को लेकर आयोजन समिति ने यह फैसला लिया है. समिति ने बढ़ते लागत को कम करने के लिए कुंभकरण और मेघनाद का पुतला इस वर्ष नहीं बनवाया है.
राजपरिवार करता है दहन
लोरमी में दशहरा पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है इस दिन यहां के राजा बाड़ा से सुंदर झांकी निकाली जाती है. जो नगर भ्रमण करते हुए हाई स्कूल स्थित रावण दहन स्थल पहुंचती है. जहां पर राजपरिवार के सदस्य रावण की पूजा करते है. जिसके बाद परिवार के सदस्य रावण का दहन करते है. ये परम्परा लगभग 130 वर्षों से चली आ रही है. इस दौरान यहां दूर-दूर से हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं.
दशहरा समारोह में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
दशहरा समारोह को देखते हुए मुंगेली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है.लोरमी एसडीओपी कादिर खान के मुताबिक लोरमी के मुंगेली चौक,पुराना बस स्टैंड और हाईस्कूल ग्राउंड में पुलिस सहायता केंद्र बनाए गए है. जहां पर पुलिस के अधिकारी, लोगों की मदद के लिए उपलब्ध रहेंगे. वहीं उपद्रवियों और हुड़दंगियों पर विशेष निगरानी रखी जायेगी.