ETV Bharat / state

मुंगेली : महंगाई ने लंकापति रावण का कद घटाया - लंकापति रावण का कद घटाया

महंगाई की वजह से रावण की लंबाई घट गई है. 70 फीट की जगह अब 35 फीट के रावण का दहन हो रहा है. यहां राज परिवार के सदस्य रावण का दहन करेंगे.

रावण की लंबाई घटी
author img

By

Published : Oct 8, 2019, 6:40 PM IST

Updated : Oct 8, 2019, 11:03 PM IST

मुंगेली: विजयादशमी का पर्व पूरे प्रदेश में धूम-धाम से मनाया जा रहा है. बुराई पर अच्छाई की जीत के इस पर्व पर लोग रावण का दहन कर भगवान श्रीराम की पूजा करते है. लेकिन सोने की लंका में रहने वाला रावण आज के दौर में महंगाई की मार झेल रहा है. महंगाई की मार रावण के अलावा उसके परिवार पर भी पड़ी है जिसकी वजह से उसका भाई कुंभकरण और बेटा मेघनाद उससे दूर हो गया है.

मुंगेली में रावण दहन उत्सव पर महंगाई का सीधा असर दिख रहा है. पहले जहां 60 से 70 फीट के रावण का दहन किया जाता था अब महंगाई की वजह से रावण के पुतले की लंबाई 35 फीट तक सिमट कर रह गई है. साजो सामान की बढ़ती कीमतों की वजह से आयोजकों को इसकी लंबाई घटानी पड़ी है.

रावण की लंबाई घटी

रावण दहन में नहीं दिखेगा मेघनाद, कुंभकरण का पुतला

इस बार रावण दहन उत्सव में कुंभकरण और मेघनाद का पुतला नहीं होगा, लगातार बढ़ते खर्च को लेकर आयोजन समिति ने यह फैसला लिया है. समिति ने बढ़ते लागत को कम करने के लिए कुंभकरण और मेघनाद का पुतला इस वर्ष नहीं बनवाया है.

राजपरिवार करता है दहन

लोरमी में दशहरा पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है इस दिन यहां के राजा बाड़ा से सुंदर झांकी निकाली जाती है. जो नगर भ्रमण करते हुए हाई स्कूल स्थित रावण दहन स्थल पहुंचती है. जहां पर राजपरिवार के सदस्य रावण की पूजा करते है. जिसके बाद परिवार के सदस्य रावण का दहन करते है. ये परम्परा लगभग 130 वर्षों से चली आ रही है. इस दौरान यहां दूर-दूर से हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं.

दशहरा समारोह में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

दशहरा समारोह को देखते हुए मुंगेली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है.लोरमी एसडीओपी कादिर खान के मुताबिक लोरमी के मुंगेली चौक,पुराना बस स्टैंड और हाईस्कूल ग्राउंड में पुलिस सहायता केंद्र बनाए गए है. जहां पर पुलिस के अधिकारी, लोगों की मदद के लिए उपलब्ध रहेंगे. वहीं उपद्रवियों और हुड़दंगियों पर विशेष निगरानी रखी जायेगी.

मुंगेली: विजयादशमी का पर्व पूरे प्रदेश में धूम-धाम से मनाया जा रहा है. बुराई पर अच्छाई की जीत के इस पर्व पर लोग रावण का दहन कर भगवान श्रीराम की पूजा करते है. लेकिन सोने की लंका में रहने वाला रावण आज के दौर में महंगाई की मार झेल रहा है. महंगाई की मार रावण के अलावा उसके परिवार पर भी पड़ी है जिसकी वजह से उसका भाई कुंभकरण और बेटा मेघनाद उससे दूर हो गया है.

मुंगेली में रावण दहन उत्सव पर महंगाई का सीधा असर दिख रहा है. पहले जहां 60 से 70 फीट के रावण का दहन किया जाता था अब महंगाई की वजह से रावण के पुतले की लंबाई 35 फीट तक सिमट कर रह गई है. साजो सामान की बढ़ती कीमतों की वजह से आयोजकों को इसकी लंबाई घटानी पड़ी है.

रावण की लंबाई घटी

रावण दहन में नहीं दिखेगा मेघनाद, कुंभकरण का पुतला

इस बार रावण दहन उत्सव में कुंभकरण और मेघनाद का पुतला नहीं होगा, लगातार बढ़ते खर्च को लेकर आयोजन समिति ने यह फैसला लिया है. समिति ने बढ़ते लागत को कम करने के लिए कुंभकरण और मेघनाद का पुतला इस वर्ष नहीं बनवाया है.

राजपरिवार करता है दहन

लोरमी में दशहरा पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है इस दिन यहां के राजा बाड़ा से सुंदर झांकी निकाली जाती है. जो नगर भ्रमण करते हुए हाई स्कूल स्थित रावण दहन स्थल पहुंचती है. जहां पर राजपरिवार के सदस्य रावण की पूजा करते है. जिसके बाद परिवार के सदस्य रावण का दहन करते है. ये परम्परा लगभग 130 वर्षों से चली आ रही है. इस दौरान यहां दूर-दूर से हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं.

दशहरा समारोह में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

दशहरा समारोह को देखते हुए मुंगेली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है.लोरमी एसडीओपी कादिर खान के मुताबिक लोरमी के मुंगेली चौक,पुराना बस स्टैंड और हाईस्कूल ग्राउंड में पुलिस सहायता केंद्र बनाए गए है. जहां पर पुलिस के अधिकारी, लोगों की मदद के लिए उपलब्ध रहेंगे. वहीं उपद्रवियों और हुड़दंगियों पर विशेष निगरानी रखी जायेगी.

Intro:मुंगेली- कहने को तो रावण सोने की लंका में रहता था. रावण का पूरा महल ही सोने का बना हुआ था लेकिन क्या कभी रावण ने सपने में भी सोचा होगा कि कभी उस पर भी एक दिन महंगाई की मार का असर देखने को मिलेगा. जिसके चलते न सिर्फ रावण का कद घटकर आधा हो जाएगा बल्कि उसके अपने भाई कुंभकरण और पुत्र मेघनाथ भी उससे दूर हो जाएंगे।मुंगेली जिले के लोरमी इलाके में मनाए जाने वाले सबसे पुरातन दशहरा उत्सव में इस बार रावण कद घटकर आधा रह गया है।


Body:बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक दशहरा पर्व को लेकर हर तरफ बड़े उत्साह का माहौल है. जगह-जगह रावण दहन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. पर इन दिनों मुंगेली जिले के लोरमी में मनाए जाने वाले वर्षों पुराने रावण दहन उत्सव पर महंगाई का सीधा असर देखा जा रहा है। सोने का लंकाधिपति रावण का कद बढ़ती हुई महंगाई के चलते आधे से भी कम हो गया है. लोरमी में हर वर्ष 60 से 70 फीट ऊंचा रावण बनाया जाता था. वह इस बार घटकर महज 35 फीट के करीब ही रह गया है. वहीं रावण दहन उत्सव से रावण के भाई कुंभकरण और पुत्र मेघनाथ भी महंगाई के चलते गायब हैं. आयोजन समिति ने कुंभकरण और मेघनाथ का पुतला इस वर्ष नहीं बनवाया है. कहा जाता है कि रावण की लंका पर सोने की कारीगरी को देखकर अच्छे-अच्छे की आंखें खुली की खुली रह जाती थी. ऐसे में सोने की लंका में रहने वाले रावण पर कभी महंगाई का इतना बुरा असर पड़ेगा यह तो उसने भी कभी सपने में नहीं सोचा होगा।

राजपरिवार करता है दहन
लोरमी में दशहरा पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है इस दिन यहां के राजा बाड़ा से सुंदर झांकी निकाली जाती है. जोकि नगर भ्रमण करते हुए हाई स्कूल स्थित रावण दहन स्थल पहुँचती है।जहां पर राजपरिवार के सदस्यों के द्वारा रावण का पूजन किया जाता है।जिसके बाद परिवार के सदस्य रावण का दहन करते है।ये परम्परा लगभग 130 वर्षों से चली आ रही है।इस दौरान यहां दूर-दूर से हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं।


Conclusion:लोरमी में रावण दहन की परंपरा लगभग 130 वर्ष पुरानी है. यहां राज परिवार के द्वारा प्रतिवर्ष रावण दहन किया जाता है. दशहरा उत्सव समिति के द्वारा आयोजित रावण का कद कम होने के पीछे आयोजक मंडल के सदस्य महंगाई और प्रशासनिक उदासीनता को इसकी वजह बता रहे हैं. इनके मुताबिक शासन प्रशासन से रावण के पुतले के लिए ना तो बांस उपलब्ध कराया जाता और ना ही संसाधन इसके चलते धीरे-धीरे रावण का कद घटकर छोटा होता चला जा रहा है.

पुलिस बल तैनात
दशहरा पर्व को देखते हुए यहां पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए है। लोरमी एसडीओपी कादिर खान के मुताबिक लोरमी के मुंगेली चौक,पुराना बस स्टैंड और हाईस्कूल ग्राउंड में पुलिस सहायता केंद्र बनाए गए है।जहां पर पुलिस के अधिकारी लोगों की मदद के लिए उपलब्ध रहेंगे।वहीं उपद्रवियों और हुड़दंगियों पर विशेष निगरानी रखी जायेगी।

बाइट-1-अभिषेक पाठक (सदस्य,दशहरा उत्सव आयोजन समिति)

रिपोर्ट-शशांक दुबे,ईटीवी भारत मुंगेली
Last Updated : Oct 8, 2019, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.