मुंगेली : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित किए हैं. 12वीं बोर्ड में लोरमी की क्षमा राजपूत चौथे स्थान पर रहीं. क्षमा ने 478 अंकों के साथ 95.60% हासिल करके पूरे प्रदेश में चौथा स्थान हासिल किया है. जबकि छात्रा वर्ग में पूरे प्रदेश में दूसरे स्थान पर रही.
क्षमा राजपूत बिलासपुर के एचएसएम ग्लोबल पब्लिक स्कूल दयालबंद में पढ़ती हैं. उनके पिता विष्णु राजपूत शिक्षक हैं. वे बेटी की इस सफलता से बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि उनकी बेटी बचपन से ही मेधावी रही हैं. यही वजह है कि दसवीं बोर्ड में क्षमा ने पूरे प्रदेश में आठवां स्थान हासिल किया था. वहीं इस बार भी चौथे पायदान पर रहीं.
समाजसेवा करना चाहती हैं
वह कहती हैं कि, आगे पढ़ लिखकर डॉक्टर बनना चाहती हैं, क्योंकि उन्हें समाजसेवा करनी है और लोगों की मदद भी. माता-पिता का आशीर्वाद है, इस वजह से वह प्रदेश में चौथे स्थान पर रहीं.
7 से 8 घंटे की पढ़ाई
उन्होंने कहा कि एग्जाम से पहले सिर्फ 3 घंटे पढ़ती थीं. एग्जाम के आते ही 7 से 8 घंटे पढ़ने लगी. उन्हें पढ़ाई के अलावा पेंटिंग करने का भी शौक है.