मुंगेली: जिले में अचानक मौसम ने करवट ली है. पूरे इलाके में जमकर बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है. इससे रबी की फसल को खासा नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. सुबह से ही इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था, जिसके बाद दोपहर होते ही तेज आंधी-तूफान चलने लगा है. इसकी वजह से कई जगहों पर पेड़ गिरने की घटना भी हुई है.
तूफान की वजह से लोरमी इलाके में बिजली व्यवस्था भी चरमरा गई है. इलाके के 240 से अधिक गावों में ब्लैक आउट हो गया है. भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है.
किसानों के लिए आफत की बारिश
इस बारिश में किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है. ओलावृष्टि से किसानों के खेतों में तैयार हो रहे गेहूं और तिवरा के फसलों के सबसे ज्यादा प्रभावित होने की संभावना जताई जा रही है.