लोरमी : जिले के परसाकाप गांव में एक घर में अचानक आग लग गई. घटना के दौरान घर में महिला और बच्चे थे. महिला आग लगा देख अपना बचाव करते हुए बच्चों को लेकर घर से भाग निकली. इसके साथ ही घर में 3 मवेशी की जिंदा जल कर मौत हो गई. वहीं आग लगने से घर का एक बड़ा हिस्सा इसकी चपेट में आ गया.
इसके साथ ही घटना में घर में रखे गेंहू, कपड़े, पंखे व खाट में भी आग लग जाने से पूरा सामान जलकर बर्बाद हो गया. वहीं महिला ने गाय के बछड़े को आग से बचा लिया.
घटना के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग फैलता देखकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. जिसकी सूचना के बाद नगर पंचायत, मुंगेली नगरपालिका से दो फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंचकर किसी तरह से आग पर काबू पाया गया. इस घटना में हजारों का नुकसान अंदाजा लगाया जा रहा है.