मुंगेली: पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता के खिलाफ डीकेएस अस्पताल में अनियमितता और गड़बड़ी का आरोप है. इस मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए उन्हें बुधवार को रायपुर में बुलाया है. इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.
लोरमी पहुंचे कौशिक ने कहा कि पुनीत गुप्ता का ये उनका निजी मामला है. उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस बीजेपी नेताओं को किसी न किसी तरह से प्रताड़ित कर रही है. साथ ही उन्हें अपमानित किया जा रहा है.
पुलिस ने पुनीत को किया तलब
बता दें कि पुनीत गुप्ता बीजेपी सरकार में रायपुर के दाऊ कल्याण सिंह डीकेएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के अधीक्षक के पद पर रह चुके हैं. इस दौरान उन पर 50 करोड़ रुपए से अधिक के मशीन खरीदी में भ्रष्टाचार समेत कई आरोप लगे हैं. पुलिस ने गुप्ता को इस मामले में पूछताछ के लिए बुधवार को रायपुर में तलब किया है.