ETV Bharat / state

जंगल में अवैध उत्खनन के खिलाफ बीजेपी ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

author img

By

Published : Apr 3, 2021, 9:54 PM IST

खुड़िया वन परिक्षेत्र में हो रहे अवैध उत्खनन के खिलाफ भाजपा नेताओं ने लोरमी SDM को ज्ञापन सौंपा है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम से कार्रवाई की मांग की है.

bjp submitted memorandum to sdm
ज्ञापन सौंपते बीजेपी नेता

मुंगेली: लोरमी उप वनमंडल के खुड़िया वन परिक्षेत्र में हो रहे अवैध उत्खनन के खिलाफ भाजपा नेताओं ने लोरमी SDM को ज्ञापन सौंपा. लोरमी के वनग्राम भूतकछार से लेकर सरगढ़ी तक करीब 40 लाख रुपयों की लागत से 3 किलोमीटर की डब्ल्यूबीएम रोड स्वीकृत है. जिसकी निर्माण एजेंसी फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को बनाया गया है. बीजेपी नेताओं की शिकायत है कि इस निर्माणाधीन सड़क को फॉरेस्ट एरिया से अवैध उत्खनन कर मुरुम निकालने का काम किया जा रहा है.

बीजेपी ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

निर्माणाधीन सड़क की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाते हुए पूरे मामले की जांच की मांग भाजपा पदाधिकारियों ने की है. बीजेपी नेताओं का आरोप है कि वन विभाग के अधिकारियों की शह पर अवैध उत्खनन की घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल लोरमी एसडीएम ने मामले की पूरी जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

इस जिले में प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा अवैध रेत खनन

भाजपा नेताओं ने लगाया आरोप

भाजपा जिला महामंत्री गुरमीत सलूजा ने कहा कि वन विभाग के दुल्लापुर इलाके में जिस तरह से अवैध उत्खनन किया जा रहा है. उससे सरकार ने वास्तव में भ्रष्टाचार की चरम सीमा पार कर दी है. उन्होंने वन विभाग के कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है.

अधिकारी का ये है कहना

लोरमी SDM सीएस ठाकुर का कहना है कि भाजपा के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा है. जिसमें जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.

मुंगेली: लोरमी उप वनमंडल के खुड़िया वन परिक्षेत्र में हो रहे अवैध उत्खनन के खिलाफ भाजपा नेताओं ने लोरमी SDM को ज्ञापन सौंपा. लोरमी के वनग्राम भूतकछार से लेकर सरगढ़ी तक करीब 40 लाख रुपयों की लागत से 3 किलोमीटर की डब्ल्यूबीएम रोड स्वीकृत है. जिसकी निर्माण एजेंसी फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को बनाया गया है. बीजेपी नेताओं की शिकायत है कि इस निर्माणाधीन सड़क को फॉरेस्ट एरिया से अवैध उत्खनन कर मुरुम निकालने का काम किया जा रहा है.

बीजेपी ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

निर्माणाधीन सड़क की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाते हुए पूरे मामले की जांच की मांग भाजपा पदाधिकारियों ने की है. बीजेपी नेताओं का आरोप है कि वन विभाग के अधिकारियों की शह पर अवैध उत्खनन की घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल लोरमी एसडीएम ने मामले की पूरी जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

इस जिले में प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा अवैध रेत खनन

भाजपा नेताओं ने लगाया आरोप

भाजपा जिला महामंत्री गुरमीत सलूजा ने कहा कि वन विभाग के दुल्लापुर इलाके में जिस तरह से अवैध उत्खनन किया जा रहा है. उससे सरकार ने वास्तव में भ्रष्टाचार की चरम सीमा पार कर दी है. उन्होंने वन विभाग के कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है.

अधिकारी का ये है कहना

लोरमी SDM सीएस ठाकुर का कहना है कि भाजपा के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा है. जिसमें जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.