मुंगेली: छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव शुक्रवार को लोरमी विधानसभा पहुंचे. टिकट मिलने के बाद पहली बार अरुण साव के लोरमी पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला.भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. शुक्रवार से ही लोरमी में अरुण साव ने चुनावी प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है. अरुण साव ने लोरमी नगर में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ बाइक रैली निकाली.
बीजेपी महिला मोर्चा के कार्यक्रम में हुए शामिल : दरअसल, शुक्रवार को अरुण साव महिला मोर्चा की ओर आयोजित कार्यक्रम "नारी शक्ति वंदन - मोदी जी का अभिनंदन" में शामिल हुए. इस दौरान अरुण साव ने लोरमी में अपनी जीत के दावा किया. कार्यक्रम के दौरान वर्तमान विधायक और तखतपुर से बीजेपी प्रत्याशी धर्मजीत सिंह भी मौजूद रहे.
बीजेपी नेताओं की नाराजगी का दो वीडियो चर्चा में : बीजेपी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. इसके बाद कई सीटों पर टिकट ना मिलने से नाराज भाजपा नेताओं के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. ऐसे दो वीडियो इन दिनों प्रदेश की सियासत में काफी चर्चा में हैं. इसमें पहला वीडियो दंतेवाड़ा के पूर्व बीजेपी विधायक शहीद भीमा मंडावी की बेटी का है. अपनी मां को टिकट न दिए जाने पर वो भावुक हो गई थी. इसे लेकर भीमा मंडावी की बेटी ने एक वीडियो जारी किया था, जो कि इन दिनो वायरल हो रहा है. वहीं दूसरी ओर पूर्व मंत्री और जशपुर जिले की सियासत से ताल्लुक रखने वाले गणेश राम भगत का कार्यकर्ताओं के सामने रोते हुए वीडियो वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो अरुण साव का बयान: दोनों ही वीडियो को लेकर अरुण साव ने कहा कि, "गणेश राम भगत को पार्टी ने हमेशा भरपूर मान, सम्मान और महत्व दिया है. वहीं, शहीद विधायक भीमा मंडावी की पत्नी का भी पार्टी हमेशा सम्मान करती है. निश्चित तौर पर दोनों की अपील भावुक है. भावुक होना भी स्वाभाविक है लेकिन इन सबके बावजूद सभी मिलकर पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे.
बता दें कि टिकट मिलने के बाद पहली बार लोरमी में अरुण साव ने चुनाव प्रचार किया है. इस दौरान कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला.