मुंगेली: अचानकमार टाइगर रिजर्व के वनांचल इलाकों में रहने वाले 35 गांव के बैगा आदिवासी महिला और पुरुषों ने लोरमी में मुख्य मार्ग में रैली निकाली. बैगा आदिवासी शासन और प्रशासन के कई फैसलों से नाराज हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री और कलेक्टर के नाम 7 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन एसडीएम कार्यालय पहुंचकर सौंपा है. बैगा समाज की महिला और पुरुष लोरमी के मुख्य मार्ग पर पारंपरिक हथियार तीर और धनुष लेकर रैली में शामिल हुए थे. इस दौरान लगातार बैगा आदिवासी अपनी मांगों के समर्थन में नारे भी लगा रहे थे.
ATR के विस्थापन को लेकर धर्मजीत सिंह ने की विधानसभा में श्वेतपत्र जारी करने की मांग
ज्ञापन के जरिए रखी मांग
- आदिम जाति और अनुसूचित जनजाति विकास विभाग ने बैगा विकास प्रकोष्ठ में सदस्य नियुक्त किए हैं. नियुक्ति रद्द कर नए सदस्यों को नियुक्त करने की मांग की गई है.
- लोरमी के अचानकमार टाइगर रिजर्व में मूलभूत सुविधाओं संबंधी आदेश पर रोक लगाते हुए रोजगार उन्मूलन कार्य के साथ-साथ विकास कार्य शुरू करने की मांग.
- 12वीं पास बैगा बच्चों को डीएमएफ फंड से शिक्षक पद पर भर्ती करने की मांग.
- अनुसूचित जनजाति अन्य परंपरागत वन निवासी वन अधिकार का मान्यता अधिनियम 2006 के तहत बैगा पारा, मोहल्ला, टोला में ग्राम सभा आयोजित कराने की मांग.
- शासकीय योजनाओं में ग्राम सभा को प्राथमिकता के आधार पर बैगा जनजातियों के अभ्यर्थियों को शामिल करने की मांग.
- अचानकमार टाइगर रिजर्व में कोर एरिया के शेष बचे 19 गांव का विस्थापन कार्य को तत्काल पूरा करने की मांग.
- जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने बैगा-बैगिन की मूर्ति लगाने की मांग.
वनांचल में पेयजल की समस्या
बैगा विकास प्रकोष्ठ मुंगेली के जिला अध्यक्ष सुरेश बैगा के मुताबिक एटीआर में विस्थापन के नाम पर सभी निर्माण कार्यों पर रोक लगा दिया गया है. विस्थापन भी नहीं कराया जा रहा है. इससे बैगा जनजाति शासन की मूलभूत योजनाओं से वंचित हो रहे हैं. वनांचल में पेयजल की गंभीर समस्या है. विस्थापन के नाम पर हैंडपंप खनन पर रोक लगा दिया गया है. इससे पेयजल के संकट का सामना वनवासियों को करना पड़ रहा है.