मुंगेली : जिले में अपराधियों के हौसले इन दिनों काफी बढ़े हुए हैं. लोरमी में एक ऐसा ही मामला देखने को मिला है. तीन हमलावरों ने पिता और पुत्र पर दिनदहाड़े चाकू से हमला कर उनसे डेढ़ लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया. घायल पिता और पुत्र को सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
लोरमी के बैगाकापा गांव में रहने वाले भानु साहू अपने बुजुर्ग पिता हेमराज साहू के साथ जमीन खरीदी के पैसे लेने लोरमी के स्टेट बैंक आए हुए थे. पैसे लेकर लौट रहे पिता पुत्र पर मोटरसाइकिल में सवार तीन नकाबपोशों ने हमला कर बैग में रखे लगभग डेढ़ लाख रुपए लूट कर फरार हो गए. इस घटना में भानु साहू और उसके पिता खेमराज साहू को गंभीर चोटें आई हैं. ग्रामीणों की मदद से किसी तरह उन्हें लोरमी थाना पहुंचाया गया. इसके बाद उनकी खराब स्थिति को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए लोरमी के सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया.
घटना की जानकारी लगते ही मुंगेली एसपी चैनदास टंडन भी अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की. वहीं पुलिस चारों तरफ अज्ञात नकाबपोश लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि 5 माह के भीतर ये तीसरी घटना है. पुलिस ने मामला दर्ज कर नकाबपोशों की तलाश में जुटी है.