महेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: मनेंद्रगढ़ में आम आदमी पार्टी ने अपने 4 पदाधिकारियों को निष्कासित कर दिया है. निष्कासित हुए पदाधिकारियों ने रविवार को पत्रकार वार्ता की. सभी निष्कासित पदाधिकारियों ने आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष रमाशंकर मिश्रा, जिला सचिव विकास पांडे और महिला विंग की प्रदेश उपाध्यक्ष सुखमंती सिंह पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है. निष्कासित नेताओं ने कहा कि "जब हमने बोलना शुरू किया तो हम पर कार्रवाई की गई."
निष्कासित पदाधिकारियों का आरोप: आप पार्टी के निष्कासित पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि, "आम पार्टी के जिला अध्यक्ष रमाशंकर मिश्रा, जिला सचिव विकास पांडे और महिला विंग की प्रदेश उपाध्यक्ष सुखमंती सिंह अवैध वसूली करते हैं. ये लोग रेत माफियाओं से और खनिज विभाग से पचास हजार से एक लाख तक की अवैध वसूली करते हैं, जिसे पार्टी के लिए नही बल्कि अपने लिए ये खर्च करते हैं." इसके अलावा निष्कासित पदाधिकारियों ने कहा कि, "पार्टी के कार्यक्रम में इनका कोई योगदान नहीं रहता है. पार्टी के कार्यकर्ताओं अपने खर्च से ही कार्यक्रम करते हैं. जिला सचिव विकास पांडे की ओर से हम लोगों को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने का पत्र दिया गया है. जबकि प्रदेश से कोई भी इस तरह की जानकारी नही दी गई. जबकि हम लोगो ने अपना पक्ष पार्टी के प्रदेश कार्यालय को भी भेजा है. मगर आज तक प्रदेश कार्यालय से कोई भी लिखित जानकारी नहीं आई है. पार्टी के लिए मिलने वाली सहयोग राशि को लेकर जब हम लोगों ने इनके खिलाफ बोलना शुरू किया तो हम लोगों को निष्कासित कर दिया गया."
पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में इनका कोई योगदान नहीं रहता है. पार्टी के कार्यकर्ता अपने खर्च से ही कार्यक्रम करते हैं. जिला सचिव विकास पांडे की ओर से हम लोगों को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने का पत्र दिया गया है. ये खुद अवैध वसूली करते हैं. हमने जब बोलना शुरू किया तो निष्कासित कर दिया गया.- राकेश सोनी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष भरतपुर
बता दें कि प्रेसवार्ता के दौरान निष्कासित पदाधिकारियों ने पार्टी में भ्रष्टाचार करने वाले नेताओं को पार्टी से भार मुक्त करने की मांग की है. ताकि पार्टी की छवि बनी रहे. आने वाले चुनाव के पहले पार्टी ऐसे लोगो को बाहर का रास्ता दिखाए, तभी वह पार्टी के लिए काम करेंगे. नहीं तो वह अपनी ओर से निर्दलीय प्रत्याशी उतारेंगे. ये सभी कार्यकर्ता अपनी बात अरविंद केजरीवाल के सामने रखने की बात कह रहे हैं. इस मामले में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष रमाशंकर मिश्रा का बयान सामने आया है. उन्होंने खुद पर लगे आरोपों को निराधार करार दिया है. बाकी दो नेता जिन पर आरोप लगें हैं. उनकी प्रतिक्रिया अभी नहीं आई है. लेकिन आप पार्टी ने आरोप लगाने वाले सभी नेताओं के आरोपों को बेबुनियाद बताया है.