रायपुर: छत्तीसगढ़ के 15.35 लाख किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हो चुकी है. इन किसानों को सरकार 16 हजार 785 करोड़ रूपए से ज्यादा का भुगतान कर चुकी है. खास बात यह भी है कि मिलर्स ने धान का उठाव भी शुरू कर दिया है.
अब तक 74.60 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी: छत्तीसगढ़ के किसानों से लगातार धान खरीदी की जा रही है. धान खरीदी व्यवस्था की लगातार मॉनिटरिंग भी हो रही है. छत्तीसगढ़ में 14 नवम्बर से धान खरीदी शुरू हुई है. अब तक लगभग 74.60 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है.
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 26 दिसम्बर को 56,048 किसानों से 2.37 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी की गई है. इसके लिए 90 हजार 672 से ज्यादा टोकन जारी किए गए थे. धान खरीदी के एवज में 15.35 लाख किसानों को बैंक लिकिंग व्यवस्था के तहत 16 हजार 785 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए हैं. धान खरीदी 31 जनवरी 2025 तक चलेगी.
धान खरीदी के साथ धान उठाव शुरू: धान खरीदी के साथ साथ मिलर्स ने धान का उठाव भी शुरू कर दिया है. अब तक 46.24 लाख मीट्रिक टन धान के उठाव के लिए डीओ और टीओ जारी हो चुका है. वहीं 21.58 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव भी हो चुका है.
इतने किसानों ने धान खरीदी के लिए कराया पंजीयन: इस खरीफ वर्ष के लिए 27.68 लाख किसानों ने पंजीयन कराया है. इसमें 1.45 लाख नए किसान शामिल हैं. इस साल 2 हजार 739 उपार्जन केन्द्रों के जरिए धान खरीदी की जा रही है. इस बार 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का अनुमान है.