मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल दो दिनों से मनेन्द्रगढ़ दौरे पर हैं. इस बीच मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल आज मनेन्द्रगढ़ घंटानाद सत्यग्रह स्थल पहुंचे. मंत्री जायसवाल ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने चिरमिरी नागपुर रेल लाइन परियोजना को लेकर कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है.
रेल लाइन का काम रोकने का कांग्रेस पर आरोप: कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कांग्रेस सरकार को कहा, "चिरमिरी नागपुर रेल लाइन परियोजना की लाइनिंग का काम शुरू करने के लिए केंद्र सरकार ने 01 करोड़ रुपए दे दिया. लेकिन छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने अपने हिस्से की राशि 01 करोड़ रूपए आज तक नहीं दिये. पिछले 5 साल में कांग्रेस की सरकार ने इस परियोजना की ओर ध्यान नहीं दिया. केंद्र सरकार की ओर से रेलवे बोर्ड ने 3 अक्टूबर 2018 को 214 करोड़ की रेल परियोजना को मंजूरी दे दी थी. लेकिन पूर्व की कांग्रेस सरकार ने इस परियोजना को रोक रखा था.
चिरमिरी नागपुर रेल लाइन परियोजना को मंजूरी: कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा, चिरमिरी नागपुर रेल लाइन परियोजना का काम 6 महीने के अंदर शुरु हो जाएगा. भाजपा की सरकार आते ही यह परियोजना का काम को मंजूरी मिल गई है. इस परियोजना को हमने 2018 में ही मंजूरी दिला दी थी. लेकिन कांग्रेस की सरकार ने इस परियोजना की ओर ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण इतनी बड़ी लागत से होने वाला विकास कार्य रूका रहा और कांग्रेस सरकार मौन धारण कर बैठी रही.