महासमुंदः क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से भालुओं का आतंक बढ़ गया है. भालुओं के हमले से किसानों में दहशत है. ग्रामीण खेत में अकेले काम करने से डरने लगे हैं. हमले से इलाके में अब तक दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं. इसके अलावा दो लोगों की मौत भी हो चुकी है.
पिथौरा ब्लॉक के पास के गांव कैलाशपुर में बुधवार सुबह करीब 6 बजे जगदीश यादव और एक अन्य व्यक्ति खेत गए हुए थे, जहां दो शावक सहित मादा भालू ने उन पर हमला कर दिया. इस दौरान एक व्यक्ति जान बचाकर भाग निकला, लेकिन जगदीश बुरी तरह से जख्मी हो गया, जिससे युवक के सिर और जांघ में गंभीर चोट आई है. घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है.
इस घटना के एक घंटे बाद भी घायल व्यक्ति की सुध लेने वन विभाग से कोई नहीं पहुंचा, जो विभाग की लापरवाही को दर्शाता है. इसके साथ यह सवाल भी खड़ा होता है कि आखिर रिहायशी इलाके में जंगली जानवरों का आना क्यों बढ़ गया है.