महासमुंद: वन सीजी नवल NCC यूनिट के तत्वाधान में महासमुंद जिले में दस दिवसीय नौकायान अभियान शिविर का आयोजन किया गया है. आयोजन में छत्तीसगढ़ के अलग-अलग शहरों से 60 बालक-बालिका कैडेट्स भाग ले रहे हैं, जो नौकायान के गुण सीखेंगे. वहीं कैडेट्स इस शिविर से काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
शिविर में दिया जा रहा प्रशिक्षण
नौकायान शिविर में NCC कैडेट्स के अलावा 7 डिफेंस और 12 सिविल स्टाफ के लोग भाग ले रहे हैं. इस कैंप की कमान NCC यूनिट रायपुर के ग्रुप कमांडर कर्नल रूपेन्द्र सिंह को सौंपी गई है. इस शिविर में कैडेट्स को नौसेना से संबंधित वाटर मैनसिप, बेसिक नेविगेशन, डायरेक्शन फाइंडिंग, सैल रीगिंग, सैलिंग बोट हेंडलिंग तकनीक, आपदा प्रबंधन, नदी क्रांसिग, दीवार पर चढ़ने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ग्रुप कमांडर का कहना है कि बच्चों में एडवेंचर एक्टिविटी, एकता, अनुशासन और देश के प्रति जज्बा लाने के उद्धेश्य से ये आयोजन किया गया है.
शिविर के माध्यम से सीख रहे अनुशासन: कैडेट्स
प्रशिक्षण ले रहे कैडेट्स का कहना है कि ऐसे शिविर से हम लोगों का आत्मविश्वास बढ़ने के साथ अनुशासन हमें सफलता की ओर ले जाने में मदद करता है. सैलिंग एक्सपीडिशन शिविर में संचालनालय राष्ट्रीय कैडेट कोर की एक्सपीडिशन टीम का चयन किया जायेगा जो किसी भी राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेने में सक्षम होगी. इसके साथ ही कैंडटो की ओर से रास्ते में पड़ने वाले गांवों में ग्रामीणों को स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक व एंट्री ड्रग्स रैली भी निकाली जा रही है.