ETV Bharat / state

महासमुंद जिले में दस दिवसीय नौकायान अभियान शिविर का आयोजन - बालक-बालिका कैडेट्स

महासमुंद जिले में दस दिवसीय नौकायान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. ये आयोजन NCC यूनिट के तत्वाधान में किया जा रहा है. इसमें प्रदेश के कई छात्र-छात्राएं बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं.

प्रशिक्षण दे रहे कर्नल रूपेन्द्र सिंह
author img

By

Published : Oct 19, 2019, 11:55 PM IST

Updated : Oct 24, 2019, 5:43 PM IST

महासमुंद: वन सीजी नवल NCC यूनिट के तत्वाधान में महासमुंद जिले में दस दिवसीय नौकायान अभियान शिविर का आयोजन किया गया है. आयोजन में छत्तीसगढ़ के अलग-अलग शहरों से 60 बालक-बालिका कैडेट्स भाग ले रहे हैं, जो नौकायान के गुण सीखेंगे. वहीं कैडेट्स इस शिविर से काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

दस दिवसीय नौकायान अभियान शिविर का आयोजन

शिविर में दिया जा रहा प्रशिक्षण
नौकायान शिविर में NCC कैडेट्स के अलावा 7 डिफेंस और 12 सिविल स्टाफ के लोग भाग ले रहे हैं. इस कैंप की कमान NCC यूनिट रायपुर के ग्रुप कमांडर कर्नल रूपेन्द्र सिंह को सौंपी गई है. इस शिविर में कैडेट्स को नौसेना से संबंधित वाटर मैनसिप, बेसिक नेविगेशन, डायरेक्शन फाइंडिंग, सैल रीगिंग, सैलिंग बोट हेंडलिंग तकनीक, आपदा प्रबंधन, नदी क्रांसिग, दीवार पर चढ़ने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ग्रुप कमांडर का कहना है कि बच्चों में एडवेंचर एक्टिविटी, एकता, अनुशासन और देश के प्रति जज्बा लाने के उद्धेश्य से ये आयोजन किया गया है.

शिविर के माध्यम से सीख रहे अनुशासन: कैडेट्स
प्रशिक्षण ले रहे कैडेट्स का कहना है कि ऐसे शिविर से हम लोगों का आत्मविश्वास बढ़ने के साथ अनुशासन हमें सफलता की ओर ले जाने में मदद करता है. सैलिंग एक्सपीडिशन शिविर में संचालनालय राष्ट्रीय कैडेट कोर की एक्सपीडिशन टीम का चयन किया जायेगा जो किसी भी राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेने में सक्षम होगी. इसके साथ ही कैंडटो की ओर से रास्ते में पड़ने वाले गांवों में ग्रामीणों को स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक व एंट्री ड्रग्स रैली भी निकाली जा रही है.

महासमुंद: वन सीजी नवल NCC यूनिट के तत्वाधान में महासमुंद जिले में दस दिवसीय नौकायान अभियान शिविर का आयोजन किया गया है. आयोजन में छत्तीसगढ़ के अलग-अलग शहरों से 60 बालक-बालिका कैडेट्स भाग ले रहे हैं, जो नौकायान के गुण सीखेंगे. वहीं कैडेट्स इस शिविर से काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

दस दिवसीय नौकायान अभियान शिविर का आयोजन

शिविर में दिया जा रहा प्रशिक्षण
नौकायान शिविर में NCC कैडेट्स के अलावा 7 डिफेंस और 12 सिविल स्टाफ के लोग भाग ले रहे हैं. इस कैंप की कमान NCC यूनिट रायपुर के ग्रुप कमांडर कर्नल रूपेन्द्र सिंह को सौंपी गई है. इस शिविर में कैडेट्स को नौसेना से संबंधित वाटर मैनसिप, बेसिक नेविगेशन, डायरेक्शन फाइंडिंग, सैल रीगिंग, सैलिंग बोट हेंडलिंग तकनीक, आपदा प्रबंधन, नदी क्रांसिग, दीवार पर चढ़ने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ग्रुप कमांडर का कहना है कि बच्चों में एडवेंचर एक्टिविटी, एकता, अनुशासन और देश के प्रति जज्बा लाने के उद्धेश्य से ये आयोजन किया गया है.

शिविर के माध्यम से सीख रहे अनुशासन: कैडेट्स
प्रशिक्षण ले रहे कैडेट्स का कहना है कि ऐसे शिविर से हम लोगों का आत्मविश्वास बढ़ने के साथ अनुशासन हमें सफलता की ओर ले जाने में मदद करता है. सैलिंग एक्सपीडिशन शिविर में संचालनालय राष्ट्रीय कैडेट कोर की एक्सपीडिशन टीम का चयन किया जायेगा जो किसी भी राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेने में सक्षम होगी. इसके साथ ही कैंडटो की ओर से रास्ते में पड़ने वाले गांवों में ग्रामीणों को स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक व एंट्री ड्रग्स रैली भी निकाली जा रही है.

Intro:एंकर- वन सीजी नवल एनसीसी यूनिट के तत्वाधान में महासमुंद जिले में दस दिवसीय (13 अक्टूबर से 22 अक्टूबर )नौकायान अभियान शिविर का आयोजन किया गया है । आयोजन में जहाॅ छ0ग0 के विभिन्न शहरों के महाविद्यालयों से 60 बालक-बालिका कैडेट्स भाग ले रहे है ,जो नौकायान के गुण सीखेगे ,वही बालक-बालिका कैडेट्स इस शिविर से काफी उत्साहित नजर आ रहे है ।



व्हीओ 01 - महासमुंद जिले के एक मात्र वृहत सिंचाई परियोजना कोडार बाॅध में वन सीजी नवल एनसीसी यूनिट रायपुर के द्वारा दस दिवसीय ( 13 अक्टूबर से 22 अक्टूबर )नौकायान अभियान शिविर का आयोजन किया गया है । इस शिविर में विभिन्न शहरों के महाविद्यालयों से 60 बालक-बालिका कैडेट्स भाग ले रहे है । जिनमें 35 बालक कैडेट्स व 25 बालिका कैडेट्स शामिल है । नौकायान शिविर में एनसीसी कैडेट्स के अलावा 7 डिफेंस व 12 सिविल स्टाफ के लोग भाग ले रहे है । इस कैंप की कमान वन सीजी नवल एनसीसी यूनिट रायपुर के ग्रुप कमांडर कर्नल रूपेन्द्र सिंह को सौेंपी गई है । इस दस दिवसीय शिविर में कैडेटो को नौसेना से संबंधित वाटर मैनसिप ,बेसिक नेविगेशन , डायरेक्शन फाइंडिंग ,सैल रीगिंग , सैलिंग बोट हेंडलिंग तकनीक , आपदा प्रबंधन , जिप लाइन , नदी क्रांसिग , दीवाल पर चढ़ने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । वन सीजी नवल एनसीसी यूनिट रायपुर के ग्रुप कमांडर का कहना है कि बच्चों में एडवेंचर एक्टिविटी ,एकता ,अनुशासन और देश के प्रति जज्बा जागृति काने के उद्धेश्य से ये आयोजन किये गये है । Body:व्हीओ 02- प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कैडेटो का कहना है कि ऐसे शिविर से हम लोगो का आत्मविश्वास बढ़ने के साथ अनुशासन हमें सफलता की ओर ले जाने में मदद करता है । गौरतलब है कि इस सैलिंग एक्सपीडीशन शिविर में संचालनालय राष्ट्रीय कैडेट कोर ( म0प्र0 एवं छत्तीसगढ़ ) की एक्सपीडीशन टीम का चयन किया जायेगा ,जो किसी भी राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेनंे में सक्षम होगी । साथ ही कैंडटो द्वारा रास्ते में पड़ने वाले गाॅवों में ग्रामीणों को स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक व एंट्री ड्रग्स रैली भी निकाली जा रही है । Conclusion:बाईट 01- कर्नल रूपेन्द्र सिंह - गु्रप कंमाडर - एनसीसी ग्रुप रायपुर पहचान सर में टोपी नीला टीशर्ट लड़का

बाईट 02- गणिता साहू - कैडेट्स - एस पी सी कालेज राजिम पहचान हेलमेट नीला टीशर्ट लगाई हुई लड़की

बाईट 03- श्रवण कुमार खुटिया कमांडर ऑफिसर वन सीजी लेवल यूनिट पहचान नेवी कमांडर ड्रेस पीछे बैकग्राउंड में बैनर लगा हुआ है

बाईट 04- तरविन्दर सिंह- कैडेट्स - रायपुर पहचान इंडियन आर्मी के वर्दी में पीछे बैकग्राउंड पानी दिख रहा है


हकीमुद्दीन नासिर रिपोर्टर ईटीवी भारत महासमुंद छत्तीसगढ़ मो. 9826555052

नोट विजुअल और बाइट मौजों से सेंड कर दिया हूं सर और बाकी तीन वाइट ऐप से सेंड कर दिया हूं सर ऐप से बाकी बाइट इसलिए सेंड कर रहा हूं क्योंकि मौजों से रिकॉर्ड किया गया बाइट में आवाज नहीं आया है सर

धन्यवाद
         
         
         
Last Updated : Oct 24, 2019, 5:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.