ETV Bharat / state

महासमुंद: डूबने से बचने के लिए पकड़ लिया दोस्त का पैर, दोनों की गई जान

छिबर्रा एनिकट डैम में एक छात्र अपने दोस्त को बचाने के चक्कर में खुद नदी की तेज बहाव में बह गया. फिलहाल गोताखोरों की टीम छात्र को ढूंढ़ने का लगातार प्रयास कर रही है.

author img

By

Published : Aug 10, 2019, 10:03 PM IST

नदी की तेज बहाव में बहा युवक

महासमुंद: सरायपाली ब्लॉक के छिबर्रा एनिकट डैम में एक छात्र के नदी की तेज बहाव में बहने का मामला सामने आया है. फिलहाल गोताखोरों की मदद से छात्र को खोजने का प्रयास लगातार जारी है.

एनिकट डैम में एक छात्र अपने दोस्त को बचाने के चक्कर में खुद नदी की तेज बहाव में बह गया

मामला उस समय का है, जब अमन प्रधान नाम का छात्र अपने अन्य 4 साथी के साथ एनिकट डैम में नहाने गया था. इस दौरान एक दोस्त का पैर फिसला, उसने गिरते समय दूसरे दोस्त का पैर पकड़ लिया, जिससे दोनों दोस्त नदी में गिर गए.

दोनों नदी के तेज बहाव में फंस गये. दोस्त को नदी के बीच फंसा देख अमन प्रधान दोनों को बचाने के लिए नदी में कूद पड़ा, लेकिन खुद बाहर नहीं निकल पाया और नदी के तेज बहाव में बह गया.

इसके बाद दोस्तों ने फौरन ही इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोर के साथ अमन प्रधान की तलाश में जुटी है, लेकिन छात्र का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है.

महासमुंद: सरायपाली ब्लॉक के छिबर्रा एनिकट डैम में एक छात्र के नदी की तेज बहाव में बहने का मामला सामने आया है. फिलहाल गोताखोरों की मदद से छात्र को खोजने का प्रयास लगातार जारी है.

एनिकट डैम में एक छात्र अपने दोस्त को बचाने के चक्कर में खुद नदी की तेज बहाव में बह गया

मामला उस समय का है, जब अमन प्रधान नाम का छात्र अपने अन्य 4 साथी के साथ एनिकट डैम में नहाने गया था. इस दौरान एक दोस्त का पैर फिसला, उसने गिरते समय दूसरे दोस्त का पैर पकड़ लिया, जिससे दोनों दोस्त नदी में गिर गए.

दोनों नदी के तेज बहाव में फंस गये. दोस्त को नदी के बीच फंसा देख अमन प्रधान दोनों को बचाने के लिए नदी में कूद पड़ा, लेकिन खुद बाहर नहीं निकल पाया और नदी के तेज बहाव में बह गया.

इसके बाद दोस्तों ने फौरन ही इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोर के साथ अमन प्रधान की तलाश में जुटी है, लेकिन छात्र का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है.

Intro:एंकर - महासमुंद जिले के सरायपाली ब्लॉक के छिबर्रा एनिकट डेम में एक छात्र नदी के तेज बहाव में बह गया....छात्र अपने 4 अन्य दोस्तों के साथ एनिकट में नहाने गया था...इसी दौरान उसके दो साथी छात्र नदी के तेज बहाव में गिरे, जिसे बचाने छात्र नदी में कूदा लेकिन खुद को ही नहीं बचा पाया....


Body:छात्र का नाम अमन प्रधान है जो कक्षा 11वीं में पढ़ता था....सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, गोताखोर की टीम ग्रामीणों की मदद से खोजने का प्रयास कर रही है....लेकिन छात्र का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है.....आपको बता दें कि पूरी घटना सरायपाली की छिबर्रा की है.....जहां सिंचाई विभाग ने सुरंगी नदी पर एनिकट का निर्माण कराया है.....पीछले दिनों हुई बारिश के चलते जिले के अंदरूनी क्षेत्रों के नदी-नालों में पानी का तेज बहाव है, इसी के चलते एनिकट का गेट भी खोल दिया गया है....जिसमें गांव के 5 दोस्त नहाने गये थे....नहाने के दौरान एक छात्र का पैर फिसला जो गिरते समय दूसरे छात्र का पैर पकड़ लिया...जिससे दोनों छात्र नदी में गिर गये और नदी के तेज बहाव में फंस गये.....Conclusion:जिसे देख अमन प्रधान नदी में दोनों को बचाने कूदा लेकिन बाहर नहीं निकल पाया....और खुद भंवर में फंसकर नदी के तेज बहाव में बह गया....जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन को दी....सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोर के साथ प्रशासन की टीम सुबह करीब 5 बजे से छात्र की तलाश में जुटी है लेकिन छात्र का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है....

बाइट 01 - कंचन कुमार भोई(ग्रामीण)
बाइट 02 - देवव्रत सिरमौर(एएसपी, महासमुंद)

Hakiuddin Nasir ETV Bharat Mahasamund Chhattisgarh Mo. 9826555052
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.