महासमुंद: जिले के सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम घाटकछार में दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां रायपाली के घाटकछार गांव में रोपाई करते वक्त आकाशीय बिजली गिरने 3 महिला एवं 2 बच्चियों की मौत हो गई है और 6 अन्य लोग घायल (people died due to lightning in Mahasamund) हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली लाया गया है. आनन फानन में सभी प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे. इस बड़ी घटना से पूरा गांव शोक की लहर में डूब गया है.सरायपाली के सिंघोडा थाना क्षेत्र में ग्राम घाटकछार, जो ओडिशा सीमा से लगा गांव है, वहां खेत में काम करने गए 11 महिलाएं आकाशीय बिजली की चपेट में आ गईं. इसमें से 5 महिला मजदूर हैं, जिनमें जानकी 21 वर्ष, लक्ष्मी बाई 21वर्ष, बसंती बाई 42 वर्ष, जमोवती 60 वर्ष और नोहरमोती 50 वर्ष की मौत हो गई. वहीं 6 महिला मजदूर घायल हो गए. जिसमें से एक की हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए रायपुर मेकाहारा रेफर किया गया है.
यह भी पढ़ें: महासमुंद पुलिस ने सुलझा ली डबल मर्डर की गुत्थी, दो हत्यारा गिरफ्तार
खेत में रोपा लगाने गए थे सभी मजदूर: ग्राम घाटकछार के एक किसान के खेत में सभी रोपा लगाने का काम करने के लिए गए हुए थे. दोपहर करीब 12 बजे अचानक मूसलाधार बारिश शुरू हुई और गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में सभी मजदूर (mahasamund latest news) आ गए. जिसके बाद गांव वालों और पुलिस की मदद से सभी को सरायपाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है. जिसमें से 5 लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया है.
घायलों का उपचार जारी: घायलों का प्राथमिक उपचार सरायपाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. घायलों का हाल-चाल जानने के लिए पुलिस के आला अधिकारी के साथ-साथ सरायपाली एसडीएम और क्षेत्रीय विधायक किस्मतलाल नंद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे हैं. वहीं पूरे मामले में गांव के सरपंच और थाना प्रभारी सहित उप स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि "खेती काम से सभी खेत गए थे, लेकिन आकाशीय बिजली गिरने से सभी घायल हुए हैं. हादसे में 5 की मौत हुई है. आगे जांच जारी है."