महासमुंद: सुषमा स्वराज के निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर है. छत्तीसगढ़ के हर कोने में उनकी की यादें बसी हैं. ऐसा ही एक कोना है छत्तीसगढ़ का महासमुंद, जहां से सुषमा की खास यादें जुड़ी हैं. उन यादों को को पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रहास चन्द्राकर ने ETV भारत के साथ साझा किया.
चन्द्राकर ने लोकसभा चुनाव के वक्त बीती यादों का जिक्र करते हुए बताया कि 'सुषमा स्वराज महासमुंद आई थीं, इस दौरान उन्हें सभा को संबोधित करना था. इस उन्हें उन 11 लोगों के नाम की लिस्ट सौंपी गई थी, जिन्हे संबोधित किया जाना था, लेकिन सुषमा ने उन लिस्ट को देखने से इंकार कर दिया.
पढ़ें : 'कद छोटा था लेकिन सुषमा का राजनीतिक कद बहुत बड़ा था, उनके चेहरे का ओज नहीं भूल सकते'
चंदूलाल साहू जो कि चुनाव लड़ रहे थे उन्होंने भाषण देना शुरू किया. उन्होंने अपने भाषण में खुद का नाम छोड़ 10 अन्य लोगों का नाम लिया. इसके बाद सुषमा ने सभा को संबोधित किया तो उन्होंने उसी क्रम 10 लोगों को संबोधित किया, जिस क्रम में चंदूलाल साहू ने किया था. उस दिन सबसे चौकाने वाली बात यह थी कि सुषमा ने उन नामों को पढ़ा भी नहीं था, जिन्हें संबोधित करना था. उन्होंने नामों को बस सुनकर दोहराया था. सुषमा स्वराज के निधन के बाद लोग इन्हीं बातों को याद कर शोक में डूबे हैं.