ETV Bharat / state

सुषमा स्वराज का वो भाषण, जिसे आज भी नहीं भूले महासमुंद के लोग - सुषमा स्वराज

छत्तीसगढ़ का महासमुंद, जहां से सुषमा की खास यादें जुड़ी हैं. उन यादों को को पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रहास चन्द्राकर ने ETV भारत के साथ साझा किया.

चंद्रहास चन्द्राकर
author img

By

Published : Aug 7, 2019, 8:45 PM IST

Updated : Aug 11, 2019, 2:53 PM IST

महासमुंद: सुषमा स्वराज के निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर है. छत्तीसगढ़ के हर कोने में उनकी की यादें बसी हैं. ऐसा ही एक कोना है छत्तीसगढ़ का महासमुंद, जहां से सुषमा की खास यादें जुड़ी हैं. उन यादों को को पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रहास चन्द्राकर ने ETV भारत के साथ साझा किया.

सुषमा स्वराज का वो भाषण जिसे नहीं भूले महासमुंद के लोग

चन्द्राकर ने लोकसभा चुनाव के वक्त बीती यादों का जिक्र करते हुए बताया कि 'सुषमा स्वराज महासमुंद आई थीं, इस दौरान उन्हें सभा को संबोधित करना था. इस उन्हें उन 11 लोगों के नाम की लिस्ट सौंपी गई थी, जिन्हे संबोधित किया जाना था, लेकिन सुषमा ने उन लिस्ट को देखने से इंकार कर दिया.

पढ़ें : 'कद छोटा था लेकिन सुषमा का राजनीतिक कद बहुत बड़ा था, उनके चेहरे का ओज नहीं भूल सकते'

चंदूलाल साहू जो कि चुनाव लड़ रहे थे उन्होंने भाषण देना शुरू किया. उन्होंने अपने भाषण में खुद का नाम छोड़ 10 अन्य लोगों का नाम लिया. इसके बाद सुषमा ने सभा को संबोधित किया तो उन्होंने उसी क्रम 10 लोगों को संबोधित किया, जिस क्रम में चंदूलाल साहू ने किया था. उस दिन सबसे चौकाने वाली बात यह थी कि सुषमा ने उन नामों को पढ़ा भी नहीं था, जिन्हें संबोधित करना था. उन्होंने नामों को बस सुनकर दोहराया था. सुषमा स्वराज के निधन के बाद लोग इन्हीं बातों को याद कर शोक में डूबे हैं.

महासमुंद: सुषमा स्वराज के निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर है. छत्तीसगढ़ के हर कोने में उनकी की यादें बसी हैं. ऐसा ही एक कोना है छत्तीसगढ़ का महासमुंद, जहां से सुषमा की खास यादें जुड़ी हैं. उन यादों को को पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रहास चन्द्राकर ने ETV भारत के साथ साझा किया.

सुषमा स्वराज का वो भाषण जिसे नहीं भूले महासमुंद के लोग

चन्द्राकर ने लोकसभा चुनाव के वक्त बीती यादों का जिक्र करते हुए बताया कि 'सुषमा स्वराज महासमुंद आई थीं, इस दौरान उन्हें सभा को संबोधित करना था. इस उन्हें उन 11 लोगों के नाम की लिस्ट सौंपी गई थी, जिन्हे संबोधित किया जाना था, लेकिन सुषमा ने उन लिस्ट को देखने से इंकार कर दिया.

पढ़ें : 'कद छोटा था लेकिन सुषमा का राजनीतिक कद बहुत बड़ा था, उनके चेहरे का ओज नहीं भूल सकते'

चंदूलाल साहू जो कि चुनाव लड़ रहे थे उन्होंने भाषण देना शुरू किया. उन्होंने अपने भाषण में खुद का नाम छोड़ 10 अन्य लोगों का नाम लिया. इसके बाद सुषमा ने सभा को संबोधित किया तो उन्होंने उसी क्रम 10 लोगों को संबोधित किया, जिस क्रम में चंदूलाल साहू ने किया था. उस दिन सबसे चौकाने वाली बात यह थी कि सुषमा ने उन नामों को पढ़ा भी नहीं था, जिन्हें संबोधित करना था. उन्होंने नामों को बस सुनकर दोहराया था. सुषमा स्वराज के निधन के बाद लोग इन्हीं बातों को याद कर शोक में डूबे हैं.

Intro:एंकर - सुषमा स्वराज जी के निधन के बाद पूरे देश में शोक का माहौल है उसी शौक के समय महासमुंद से उनकी कुछ यादें जुड़ी हुई है उन यादों को लेकर यहां के लोग उन्हें याद कर रहे हैं सुषमा स्वराज जी लोकसभा चुनाव के समय यहां सभा लिए थे।


Body:उस सभा में कुछ ऐसी बातें हुई थी जिसे आज महासमुंद के पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रहास चंद्राकर जी ने बताया की सुषमा स्वराज एक वरदानी महिला थी मां सरस्वती का रूप थी। महासमुंद लोकसभा की सभा को संबोधित करने वाली थी तो चंद्रहास चंद्राकर ने मंच में बैठे 11 लोगों का नाम उन्हें लिस्ट बनाकर सौंपा तो उन्होंने कहा चंदूलाल जी ने वह नाम लिए हैं।


Conclusion:वह मुझे याद इस लिस्ट की जरूरत नहीं है और जब मंच में उन्होंने भाषण देना चालू किया और उन 11 लोगों का नाम लिया तो वहां सभा में बैठे सारे लोग आश्चर्यचकित हुए की पहली बार आए हैं और एक ही बार नाम सुनने के बाद उन्हें पूरे नाम याद हो गए ऐसे ही सुषमा स्वराज जी के बहुत सारे बातें हैं जो आज लोग हर जगह याद कर रहे हैं।

one2one - चंद्रहास चन्द्राकर, पूर्व जिलाध्यक्ष महासमुंद

हकीमुद्दीन नासिर ईटीवी भारत महासमुंद छत्तीसगढ़ मो. 9826555052
Last Updated : Aug 11, 2019, 2:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.