ETV Bharat / state

Mahasamund Sirpur Festival: महासमुंद के सिरपुर में अंतर्राष्ट्रीय संगीत महोत्सव का शुभारंभ - कवर्धा के विधायक मो अकबर

Mahasamund Sirpur Festival: महासमुंद के सिरपुर में अंतरराष्ट्रीय संगीत महोत्सव का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ कवर्धा के विधायक और वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने किया. इस दौरान देश और विदेश के अलग-अलग हिस्सों से गायक पहुंचे. तीनों दिन तक होने वाले संगीत महोत्सव में गायक अपने मधुर संगीत से समां बांधेंगे.

nternational Music Festival started in Sirpur
सिरपुर में अंतर्राष्ट्रीय संगीत महोत्सव का शुभारंभ
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 7, 2023, 10:12 PM IST

अंतर्राष्ट्रीय संगीत महोत्सव का शुभारंभ

महासमुंद: जिले के पुरातात्विक नगरी सिरपुर में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगीत महोत्सव का शुभारंभ गुरुवार को किया गया है. छत्तीसगढ़ के वन मंत्री और कवर्धा के विधायक मो. अकबर ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में तीन दिनों तक अलग-अलग देशों के गायक अपनी संगीत की कला से समां बांधेंगे. इस महोत्सव में हर दिन प्रदेश के बड़े नेताओं के साथ, देश के बड़े नेताओं के शामिल होने की बात कही जा रही है.

हर साल होता है आयोजन: दरअसल, हर साल पुरातात्विक नगरी सिरपुर में अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव का आयोजन किया जाता है. इस कार्यक्रम में अलग-अलग देशों के कलाकार जुटते हैं. अंतर्राष्ट्रीय संगीत कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि "सिरपुर एक ऐतिहासिक पुरातात्विक नगरी है. यहां विश्व संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन के माध्यम से सिरपुर की प्रसिद्धि देश-विदेश तक जाएगी."

महासमुंद के पुरातात्विक नगरी सिरपुर में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव का आयोजन
Sirpur Festival 2022: ओडिशी नृत्य और अनुज नाइट के साथ सिरपुर महोत्सव का समापन
सिरपुर में 2 दिवसीय सिरपुर महोत्सव में कलाकारों ने बिखेरा कला का जलवा

बता दें कि कार्यक्रम में बौद्ध समाज के अनुयायी भी शामिल हुए. उनका भव्य स्वागत किया गया. मंत्री अकबर ने सिरपुर के विकास के लिए सिरपुर विकास प्राधिकरण के माध्यम से पर्याप्त धनराशि की व्यवस्था किए जाने की बात कही. इससे क्षेत्र के विकास और पर्यटन के मानचित्र में सिरपुर का नाम दर्ज होगा. प्राधिकरण के माध्यम से सिरपुर के विकास को पुनर्जीवित किया जाएगा.

सिरपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सतीश जग्गी ने कहा कि, "कार्यक्रम का आयोजन सिरपुर के ऐतिहासिक महत्व को देश-दुनिया तक पहुंचाने के लिए किया जा रहा है. प्राधिकरण का गठन साल 2015 में किया गया था.हालांकि असली विकास 2018 के बाद से हो रहा है." बता दें कि इस संगीत महोत्सव में अंचल सहित देश के विभिन्न स्थानों से अतिथि पहुंचे हैं.यह कार्यक्रम 9 सितंबर तक जारी रहेगा.

अंतर्राष्ट्रीय संगीत महोत्सव का शुभारंभ

महासमुंद: जिले के पुरातात्विक नगरी सिरपुर में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगीत महोत्सव का शुभारंभ गुरुवार को किया गया है. छत्तीसगढ़ के वन मंत्री और कवर्धा के विधायक मो. अकबर ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में तीन दिनों तक अलग-अलग देशों के गायक अपनी संगीत की कला से समां बांधेंगे. इस महोत्सव में हर दिन प्रदेश के बड़े नेताओं के साथ, देश के बड़े नेताओं के शामिल होने की बात कही जा रही है.

हर साल होता है आयोजन: दरअसल, हर साल पुरातात्विक नगरी सिरपुर में अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव का आयोजन किया जाता है. इस कार्यक्रम में अलग-अलग देशों के कलाकार जुटते हैं. अंतर्राष्ट्रीय संगीत कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि "सिरपुर एक ऐतिहासिक पुरातात्विक नगरी है. यहां विश्व संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन के माध्यम से सिरपुर की प्रसिद्धि देश-विदेश तक जाएगी."

महासमुंद के पुरातात्विक नगरी सिरपुर में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव का आयोजन
Sirpur Festival 2022: ओडिशी नृत्य और अनुज नाइट के साथ सिरपुर महोत्सव का समापन
सिरपुर में 2 दिवसीय सिरपुर महोत्सव में कलाकारों ने बिखेरा कला का जलवा

बता दें कि कार्यक्रम में बौद्ध समाज के अनुयायी भी शामिल हुए. उनका भव्य स्वागत किया गया. मंत्री अकबर ने सिरपुर के विकास के लिए सिरपुर विकास प्राधिकरण के माध्यम से पर्याप्त धनराशि की व्यवस्था किए जाने की बात कही. इससे क्षेत्र के विकास और पर्यटन के मानचित्र में सिरपुर का नाम दर्ज होगा. प्राधिकरण के माध्यम से सिरपुर के विकास को पुनर्जीवित किया जाएगा.

सिरपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सतीश जग्गी ने कहा कि, "कार्यक्रम का आयोजन सिरपुर के ऐतिहासिक महत्व को देश-दुनिया तक पहुंचाने के लिए किया जा रहा है. प्राधिकरण का गठन साल 2015 में किया गया था.हालांकि असली विकास 2018 के बाद से हो रहा है." बता दें कि इस संगीत महोत्सव में अंचल सहित देश के विभिन्न स्थानों से अतिथि पहुंचे हैं.यह कार्यक्रम 9 सितंबर तक जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.