महासमुंद: नवनियुक्त प्रभारी मंत्री कवासी लखमा 29 जून को महासमुंद पहुंचे. इस दौरान लखमा ने कांग्रेस भवन में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक ली. बैठक में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आलोक चंद्राकर ने भाजपा की सरकार के पिछले 15 साल के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हो रही परेशानियों से लखमा को अवगत कराया.
आलोक चंद्राकर ने कार्यकर्ताओं का दर्द बयां करते हुए बताया कि 'बीते 15 सालों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी की जाती थी. कांग्रेस भवन के सामने पुलिस वाले अपनी गाड़ी लगा कर रखते थे. महिला कार्यकर्ताओं का गिरफ्तारी और एफआईआर भाजपा के राज में की गई'.
कांग्रेस कर्यकर्ताओं ने लखमा को बताई परेशानी
कार्यकर्ता ने लखमा से कहा कि 'भाजपा का राज चला गया लेकिन अधिकारियों का भाजपा वाला रवैया अभी तक खत्म नहीं हुआ है'.